महाकाल थाना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या, पुराने विवाद में गई 27 साल के मोइन की जान; CCTV फुटेज में दिखी पूरी वारदात, पुलिस जांच में जुटी

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। लोहे के पुल के पास 27 वर्षीय युवक मोइन पिता नदीम की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो इस वारदात की बर्बरता को साफ उजागर करता है।
मोइन अपने परिवार के साथ लोहे के पुल के पास रहता था और अपने पिता के साथ तोपखाने क्षेत्र में जूते-चप्पल की दुकान चलाता था। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात वह अपने छोटे भाई के साथ कुछ खाने के लिए निकला था। इसी दौरान उसका सामना दो युवकों से हुआ, जिनसे कुछ पुराना विवाद चल रहा था। यह विवाद मोइन के छोटे भाई से जुड़ा था, लेकिन शनिवार को वही रंजिश मोइन की जान ले गई।
घटना के दौरान दोनों आरोपियों ने पहले मोइन से बहस की और देखते ही देखते चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। पास में मौजूद लोगों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ ही पलों में मोइन खून से लथपथ ज़मीन पर गिर पड़ा। हमलावर मौके से फरार हो गए और कुछ देर बाद पुलिस को इलाके में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली।
जांच में सामने आया कि मोइन कुछ दिन पहले ही देवास से उज्जैन आया था और परिवार के साथ मिलकर मेहनत से काम कर रहा था। लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों के हाथों उसकी जान चली गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान शाकिर, मदन और एक अन्य के रूप में की गई है।
मोइन के चाचा अब्दुल कलीम ने आरोप लगाया कि इस इलाके में आपराधिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और पुलिस की सतर्कता बेहद कम है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद यहां गुंडागर्दी और नशाखोरी बढ़ती जा रही है।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद महाकाल थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।