- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
उज्जैन में कबाड़ी की सनसनीखेज हत्या, कालिदास उद्यान में सिर कुचला शव मिला; CCTV और गमछे के सुराग से कातिल की तलाश जारी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब कालिदास उद्यान में एक युवक की लाश मिलने की खबर सामने आई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजा पिता चिमनलाल के रूप में हुई है, जो जूना सोमवारिया इलाके का रहने वाला था और कबाड़ का ठेला चलाकर अपना गुजारा करता था।
गुरुवार की सुबह जैसे ही लोग उद्यान में टहलने पहुंचे, उन्हें एक युवक की खून से लथपथ लाश दिखाई दी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ था। शव के पास एक बड़ा पत्थर और एक गमछा मिला, जिससे यह संदेह और गहराया कि यह सुनियोजित हत्या है।
सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आशंका है कि राजा बुधवार देर रात अपने कुछ साथियों के साथ उद्यान में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान आपसी विवाद हुआ और फिर उसी गमछे से गला घोंटने की कोशिश कर, सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी जान ले ली गई। घटनास्थल की स्थिति से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या गुस्से और नफरत के साथ की गई है।
मृतक राजा के भाई राज ने बताया कि राजा सुबह रोज की तरह घर से यह कहकर निकला था कि वह काम पर जा रहा है। लेकिन परिवार को यह अंदाजा भी नहीं था कि यह उसकी आखिरी सुबह होगी। सुबह-सुबह आई खबर ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि राजा के साथ और कौन-कौन मौजूद था। साथ ही परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे का मकसद और संभावित आरोपी सामने आ सकें।
यह वारदात उज्जैन के उस इलाके में हुई है, जो महाकाल मंदिर से ज्यादा दूर नहीं है। कालिदास उद्यान जैसे सार्वजनिक स्थल पर हुई इस जघन्य हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और नशा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।