श्रावण-भादौ में महाकाल नगरी की सेवा सर्वोपरि: उज्जैन कलेक्टर ने 11 जुलाई से 20 अगस्त तक सभी अधिकारियों की छुट्टियाँ की रद्द!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

श्रावण और भादौ माह के पावन अवसर पर भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और नियमित रूप से निकलने वाली राजसवारी की व्यवस्थाओं को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। इसी क्रम में उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए 11 जुलाई से 20 अगस्त तक जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, पूर्व में स्वीकृत सभी प्रकार के अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि श्रावण और भादौ माह के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं और इस अवधि में भगवान की छह भव्य सवारियां भी नगर भ्रमण के लिए निकलती हैं। इन धार्मिक आयोजनों के सुचारु संचालन, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु प्रशासन को पूर्ण रूप से सक्रिय रहना आवश्यक है। ऐसे में किसी भी विभाग या पद पर किसी अधिकारी की अनुपस्थिति से अव्यवस्था की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि शनिवार, रविवार सहित अन्य सरकारी अवकाश के दिन भी सभी अधिकारी-कर्मचारी जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहें। यदि किसी को अत्यंत आवश्यक कारणवश अवकाश लेना भी हो, तो वह केवल विशेष परिस्थितियों में और कलेक्टर की स्वीकृति के बाद ही संभव होगा

यह आदेश मुख्य रूप से श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था, सवारी आयोजन, पुलिस सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाएं, साफ-सफाई और अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और श्रावण-भादौ की यह आध्यात्मिक अवधि श्रद्धा और व्यवस्था दोनों दृष्टियों से उत्कृष्ट बन सके।

Leave a Comment