- बाबा महाकाल की शरण में पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन, भोग आरती के बाद गर्भगृह की देहरी से पूजा-अर्चना की।
- भस्म आरती: रौद्र रूप में सजे बाबा महाकाल, धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित फूलों की माला
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल, गर्भगृह की देहरी से की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन और चंद्र से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की गुलाब के सुगंधित पुष्पों से बनी माला
- भस्म आरती में शामिल होकर क्रिकेट जगत के सितारों ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर की भगवान की आराधना
बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल, गर्भगृह की देहरी से की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन का श्री महाकालेश्वर मंदिर, भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, न केवल आध्यात्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का गौरव भी है। यह मंदिर अपने अद्भुत वास्तुशिल्प और भव्यता के लिए दुनिया भर के श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। मध्यप्रदेश में स्थित यह ज्योतिर्लिंग धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र है। श्रद्धालु यहां न केवल दर्शन के लिए आते हैं, बल्कि भगवान शिव की दिव्य शक्ति का अनुभव करने और जीवन में शांति व ऊर्जा प्राप्त करने के लिए भी आते हैं। वहीं, महाकाल मंदिर की प्रसिद्ध भस्म आरती, जो हर सुबह आयोजित होती है, देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।
इसी कड़ी में गुरुवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल ने उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान आकाश मधवाल ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्था बेहद सुगम है। यहां आकर दिल को बहुत सुकून मिला, और दर्शन भी बहुत अच्छे से हुए।”
बता दें, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद मधवाल इंदौर के लिए रवाना हो गए। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए इंदौर में जुटे कई क्रिकेटर्स भगवान महाकाल की शरण में पहुंच रहे हैं। इससे पहले कुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और अभिषेक देसाई जैसे नामी खिलाड़ी भी महाकाल मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
आकाश मधवाल जैसे क्रिकेटरों का महाकाल मंदिर आना यह साबित करता है कि खेल और आध्यात्म का गहरा संबंध है। ये सिर्फ दर्शनों की यात्रा नहीं, बल्कि उनके जीवन में नई दिशा और प्रेरणा जोड़ने का माध्यम भी है।