- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
भस्म आरती में शामिल हुईं ‘तारक मेहता…’ की बावरी, मोनिका भदौरिया ने लिया भगवान महाकाल का आशीर्वाद
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में बावरी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने सोमवार तड़के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल के दर्शन किए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की रहने वाली मोनिका सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंचीं और नंदी हॉल से महाकाल की आरती में भाग लिया।
भस्म आरती, जो कि भगवान शिव के रूप महाकाल को ताज़ी चिता भस्म से की जाती है, उसे देखकर मोनिका पूरी तरह भाव-विभोर हो गईं। उन्होंने देहरी से गर्भगृह के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। आकाश पुजारी ने विशेष पूजन विधि के तहत उन्हें आरती में शामिल करवाया।
मोनिका ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा – “भस्म आरती का अनुभव बहुत ही आध्यात्मिक और अविस्मरणीय रहा। मैंने इससे पहले कभी इतनी दिव्यता और ऊर्जा से भरी आरती नहीं देखी थी।” उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की और कहा कि श्रद्धालुओं को पूरा सहयोग मिल रहा है।
हालांकि मोनिका पहले भी कई बार महाकाल मंदिर आ चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने भस्म आरती को इतने करीब से अनुभव किया। आरती की दिव्यता और वातावरण में फैली भक्ति की ऊर्जा ने उन्हें आध्यात्मिक रूप से गहराई तक छू लिया।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मोनिका का करियर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से शुरू हुआ था, लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी के हास्यभरे किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है।