बाबा महाकाल की कृपा से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, पूरा MP जश्न में डूबा: उज्जैन-इंदौर में ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ मनाया जोरदार जश्न, रतलाम में तिरंगा लहराकर फैंस ने निकाली बाइक रैली

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

आज पूरे देश में जश्न का माहौल है, हर भारतीय का दिल खुशी से झूम रहा है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है – बाबा महाकाल का आशीर्वाद और टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत। 

जी हाँ, चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर 2017 के फाइनल की हार का बदला ले लिया। लेकिन इस जीत से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई थी, जहां टीम इंडिया की जीत के लिए बाबा महाकाल के दरबार में प्रार्थना की गई। और देखिए, बाबा का आशीर्वाद रंग लाया।

सुबह-सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में टीम इंडिया का चित्र रखकर जलाभिषेक किया गया। मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ भारत की जीत की कामना की। इसके अलावा, मुंबई के श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी विशेष हवन-पूजन किया गया, जहां भगवान गणेश के चरणों में टीम इंडिया का फोटो रखकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया गया।

और नतीजा सबके सामने है – भारत ने दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। इस शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है । सड़कों पर फैंस झूम रहे हैं, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं, आतिशबाजी हो रही है। खासकर मध्यप्रदेश में महाकाल भक्तों में खास खुशी देखने को मिल रही है, जहां उज्जैन और अन्य शहरों में टीम इंडिया की जीत का जोरदार जश्न मनाया जा रहा है।

भारत की इस शानदार जीत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर पूरी टीम और देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “विराट विजय… रोमांचक मुकाबले में हमारे होनहार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को परास्त कर जीत हासिल करने की पूरी टीम और देशवासियों को हार्दिक बधाई। बेहतरीन टीमवर्क और जबरदस्त प्रदर्शन से आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है। टीम इंडिया ऐसे ही ऐतिहासिक प्रदर्शन करती रहे, मेरी शुभकामनाएं।”

उज्जैन के टावर चौक पर भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। यहाँ पर लोग खुशी से झूम रहे हैं और आतिशबाजी के साथ इस पल को खास बना रहे हैं। वहीं, इंदौर के राजवाड़ा में भारत-पाक मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। टीम इंडिया की जीत के बाद वहां जश्न का माहौल बन गया। तिरंगा लिए सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी ढोल बजाते हुए नाचने लगे। लोग आतिशबाजी कर रहे थे और एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे। रतलाम में टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट फैंस ने बाइक पर रैली निकाली। सड़कों पर पटाखे फोड़े और हाथ में तिरंगा लेकर खुशी से झूमते दिखे।

बता दें, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए, लेकिन हमारी टीम ने इस लक्ष्य को 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और इसमें सबसे बड़ा धमाका किया हमारे किंग कोहली ने। विराट कोहली ने नाबाद 100 रन जड़ते हुए इतिहास रच दिया। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी बना लिया! साथ ही, 14,000 वनडे रन सबसे तेज बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए! और तो और, कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया।

वहीं, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन की अहम पारी खेली, जिससे भारत को जीत की राह पर मजबूती से ले जाया। पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए, लेकिन यह भी भारत की जीत को नहीं रोक सके।

Leave a Comment