- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन की सड़कों पर गूंजा अनुशासन का स्वर: 178 नए जवानों के साथ उज्जैन पुलिस का दमदार प्रदर्शन, टॉवर चौक से शहीद पार्क तक हुआ मार्चपास्ट
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन शहर की सड़कों पर रविवार की सुबह एक अनुशासित और भव्य नज़ारा देखने को मिला, जब पुलिस बल ने टॉवर चौक से शहीद पार्क तक मार्चपास्ट किया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी, जवान, महिला पुलिसकर्मी और घुड़सवार दल ने बैंड की सुसज्जित धुन पर भाग लिया। मार्चपास्ट टॉवर चौक से शुरू होकर शहीद पार्क, दुर्गा प्लाजा, तीन बत्ती चौराहे से होते हुए वापस टॉवर चौक पर समाप्त हुआ।
इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि यह मार्चपास्ट केवल एक परंपरागत अभ्यास नहीं था, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य जनता को यह संदेश देना था कि उज्जैन पुलिस हर परिस्थिति के लिए तैयार और सतर्क है। एसपी शर्मा ने बताया कि आमतौर पर पुलिस लाइन में हर मंगलवार और शुक्रवार को परेड आयोजित की जाती है, लेकिन अब से एक परेड जनसामान्य के बीच सार्वजनिक स्थानों पर भी कराई जाएगी, जिससे नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बने।
एसपी ने रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में परेड को दो भागों में विभाजित किया जाए—एक पुलिस लाइन में और दूसरी शहर के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर, ताकि पुलिस की मौजूदगी आमजन के बीच और अधिक दृश्यमान और प्रभावशाली हो सके।
मार्चपास्ट के दौरान हाल ही में उज्जैन जिले में ट्रांसफर होकर आए 178 नए पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही, हाल ही में संपन्न हुए बड़े आयोजनों में पुलिस की बेहतरीन ड्यूटी और अनुशासन के लिए उनके सार्वजनिक रूप से अभिवादन भी किया गया।