श्रावण मास में उज्जैन के स्कूलों में होगा विशेष बदलाव: महाकाल की सवारी के दिन रहेंगे बंद, रविवार को लगेंगे स्कूल!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में श्रावण मास के दौरान भगवान महाकाल की निकलने वाली भव्य और पवित्र सवारी को ध्यान में रखते हुए इस बार स्कूलों के समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। 14 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के सभी निजी और शासकीय स्कूल रविवार को खुलेंगे और सोमवार को अवकाश रहेगा। यह निर्णय जिला प्रशासन ने भक्तों और स्कूली बच्चों की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए लिया है।

श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और इस बार कुल छह भव्य सवारियां भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकलेंगी। इनमें से पांच सवारियां श्रावण के हर सोमवार को—14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को निकलेंगी। इन पांचों सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी को देखते हुए संबंधित क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे, जबकि एक दिन पूर्व रविवार को स्कूल लगेंगे ताकि पढ़ाई का नुकसान न हो।

जिला कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में स्कूल बसों और अभिभावकों को आवाजाही में परेशानी न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग इस संबंध में आदेश जारी करेगा, जो उज्जैन नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों पर लागू होगा।

बता दें, श्रावण मास में भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी अत्यंत श्रद्धा और परंपरा से निकाली जाती है। हर सोमवार शाम 4 बजे सभा मंडप से पूजन-अर्चन के साथ सवारी प्रारंभ होती है। सवारी मार्ग में गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट शिप्रा तट, रामानुजकोट, कार्तिक चौक, छत्री चौक, गोपाल मंदिर होते हुए सवारी पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचती है। इस पवित्र मार्ग पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु एकत्र होते हैं, जिस कारण कई मुख्य मार्गों को बंद कर दिया जाता है।

इस दौरान यातायात प्रतिबंधित होता है और स्कूली बसों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ता है, जिससे बच्चों और श्रद्धालुओं दोनों को असुविधा होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

18 अगस्त को राजसी सवारी, इस दिन भी रहेगा स्थानीय अवकाश

श्रावण मास की पांच सवारी के बाद 18 अगस्त को भगवान महाकाल की राजसी सवारी निकाली जाएगी। यह दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, इसलिए इस सोमवार के लिए रविवार को स्कूल लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Leave a Comment