- कार्तिक - अगहन माह की दूसरी सवारी आज, मनमहेश स्वरूप में भगवान महाकाल प्रजा को देंगे दर्शन
- भस्म आरती: चन्दन का सूर्य, आभूषण और त्रिपुण्ड से किया गया बाबा महाकाल का श्रृंगार, चारों ओर गूंज उठा जय श्री महाकाल का जयकारा
- उज्जैन पहुंची फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा, श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए; पहले भी महाकाल मंदिर आ चुकी हैं जया
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
- कंस और दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले एक्टर अर्पित रांका पहुंचे श्री महाकालेश्वर मंदिर, सपत्नीक बच्चों के साथ लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
महाकाल मंदिर सहित MP-राजस्थान के रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी: लिखा -जिहादियों की हत्या का बदला लेंगे; उज्जैन एसपी बोले – हम सतर्कता बरत रहे
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर, मध्यप्रदेश और राजस्थान के रेलवे स्टेशन और कुछ धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी राजस्थान में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को पत्र के माध्यम से मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है। साथ ही धमकी वाले पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में जिहादियों की हत्या का बदला लेने के लिए स्टेशनों और उज्जैन महाकाल को बम से उड़ा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र सिंह को मंगलवार शाम डिप्टी सुपरिटेंडेंट जगत नारायण के नाम से एक पीले रंग का लिफाफा मिला। उस पर डाक की मोहर थी। स्टेशन अधीक्षक ने लेटर खोला तो गोल मुहर में पोस्ट ऑफिस कोड 14440 और पंजाबी में कुछ लिखा मिला। वहीं, लेटर पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितंबर की मुहर है। जब लेटर खोलकर अंदर देखा गया तो पुराने लाइनदार कागज पर हाथ से धमकी लिखी मिली। पत्र में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बीकानेर संभाग के जयपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और बूंदी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया।
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सभी सात रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इन सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस और जीआरपी पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात हैं। डॉग स्क्वॉयड की टीम भी सर्चिंग कर रही है।
वहीं, इस पूरे मामले के बाद उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मीडिया के जरिए सूचना मिली है। हम सतर्कता बरत रहे हैं। राजस्थान पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर के आसपास पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ सर्चिंग शुरू कर दी है।
ये लिखा था धमकी भरे पत्र में
“हे खुदा मुझे माफ कर, जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बूंदी, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर मंडल, मध्य प्रदेश के भी रेलवे स्टेशनों, 2 नवम्बर को उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों और सैन्य अड्डों को बम से उड़ा देंगे। राजस्थान और मध्य प्रदेश को खून से रंग देंगे। जैश-ए-मोहम्मद, खुदा हाफिज।”