- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन के तराना में दर्दनाक हादसा: नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत, घर से निकले थे जामुन खाने के बहाने!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन जिले के तराना क्षेत्र से शुक्रवार शाम एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। छोटी कालीसिंध नदी में नहाने गए दो किशोर दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय लकी उर्फ लोकेंद्र पिता श्याम सिंह राजपूत और 18 वर्षीय रोहित पिता शंकर सिंह राजपूत के रूप में हुई है। दोनों बड़ी तिलावत गांव के रहने वाले थे और आपस में गहरे मित्र थे।
शुक्रवार की शाम दोनों ने परिजनों से कहा कि वे जामुन खाने के लिए बाहर जा रहे हैं। लेकिन कुछ समय बाद वे छोटी कालीसिंध नदी के किनारे पहुंचे और नहाने उतर गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नदी का बहाव हल्का था लेकिन कुछ हिस्सा गहरा था, जहां दोनों का संतुलन बिगड़ गया। वे गहराई में चले गए और तेजी से डूबने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने उन्हें डूबते देखा भी, लेकिन जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता, तब तक वे पानी में समा चुके थे। इस भयावह दृश्य के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला गया।
तराना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और देर रात परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।