उज्जैन: घूंघट न करने पर नाराज पति ने 3 साल के मासूम बेटे को सड़क पर पटक दिया, सिर में आई गंभीर चोटें; अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा बच्चा!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। उज्जैन जिले के बड़नगर में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही 3 वर्षीय मासूम बेटे तनवीर को सरेआम सड़क पर पटक दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसकी पत्नी मुस्कान ने घूंघट करने में थोड़ी देर कर दी थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मासूम तनवीर के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हालत नाजुक होने के चलते उसे उज्जैन से रेफर कर परिजन एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार के मुताबिक आरोपी पिता आजाद शाह अपनी पत्नी मुस्कान और बेटे तनवीर के साथ बड़नगर बाजार सामान लेने आया था। बाजार का काम खत्म करने के बाद तीनों वापस अपने गांव उमरिया लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में बारिश भी हो रही थी।
मुस्कान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बाजार से लौटते समय उसके पति आजाद शाह ने तनवीर को उसकी गोद से लेकर खुद अपनी गोद में बैठा लिया। जैसे ही कुछ दूर चले, आजाद ने गांव के लोगों के आसपास होने की बात कहकर मुस्कान को घूंघट करने के लिए कहा। लेकिन मुस्कान से घूंघट करने में थोड़ी देर हो गई। इसी बात पर आजाद ने गुस्से में धमकी दी — “मैं बच्चे को फेंक दूंगा!”
जब मुस्कान ने फिर भी जल्दी घूंघट नहीं किया, तो आजाद ने अपने मासूम बेटे तनवीर को जोर से सड़क पर पटक दिया। मासूम तनवीर का सिर सीधा सड़क पर जा लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया और वहीं बेहोश हो गया।
घटना चामला नदी के ब्रिज के पास हुई। पास ही ढाबा चलाने वाले पियुष मोरवाल ने पूरी घटना देख ली। उन्होंने बिना देर किए आरोपी पिता को वहीं दबोच लिया और तुरंत बड़नगर पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने तत्काल बच्चे को उपचार के लिए बड़नगर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल उज्जैन रेफर कर दिया गया। वहां से बच्चे को परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए हैं, जहां डॉक्टर उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आजाद शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 296 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं बच्चे की मां मुस्कान ने भी अपने पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और मासूम की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है।