- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
वाटर सप्लाई के चेंबर में उतर गए उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह, गंदगी साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश
उज्जैन लाइव, उज्जैन , श्रुति घुरैया:
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह और उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता ने स्वच्छता का संदेश दिया। बता दें, कमिश्नर गुप्ता ने झाड़ू से संकुल भवन परिसर की सफाई की। वहीं कलेक्टर सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के वाटर सप्लाई के मैनहोल चेंबर को खुलवाकर उसकी सफाई की।
कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि 17 से 02 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आज सभी कार्यालयों में सफाई करने का अभियान चलाया गया। उज्जैन को स्वच्छता में नम्बर वन लाने के प्रयास कर रहे हैं। आज संकुल भवन में सभी छोटे-बड़े अधिकारियों ने सफाई में अपना योगदान दिया। मुझे चेंबर में गंदगी दिखी तो उसमें उतरकर साफ कर दिया। स्वच्छता अभियान के दौरान अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी सफाई की गई।
बता दें, गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में सघन सफाई का अभियान चलाया गया। सभी शासकीय कार्यालयों के साथ प्रशासनिक संकुल भवन में भी सफाई की गई, कलेक्टर स्वयं चेंबर में उतरे और अच्छे से सफाई की।