उज्जैन की लॉ स्टूडेंट जिया मिर्जा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत: शाजापुर के तनोड़िया में देर रात हुआ भीषण एक्सीडेंट, दोस्त सोहेल गंभीर रूप से घायल!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन शहर की एक होनहार बेटी की जिंदगी एक भीषण सड़क हादसे में असमय खत्म हो गई। शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे शाजापुर जिले के तनोड़िया गांव के पास हुए सड़क हादसे में 22 वर्षीय जिया मिर्जा की मौत हो गई। जिया मुंबई से लॉ की पढ़ाई कर रही थी और इन दिनों छुट्टियों में उज्जैन आई हुई थी। हादसे के वक्त वह अपने दोस्त सोहेल के साथ कार में सवार थी, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, जिया और सोहेल शुक्रवार रात किसी निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वापस उज्जैन लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार (MP13-CB-9577) तनोड़िया गांव के पास पहुंची, तेज रफ्तार के चलते वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद जिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत उज्जैन लाया गया। जिया को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सोहेल को एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

हरिओम विहार, तारामंडल क्षेत्र निवासी जिया का परिवार इस घटना से सदमे में है। परिवार वालों के अनुसार जिया पढ़ाई में तेज़ थी और कानून के क्षेत्र में नाम कमाने की ख्वाहिश रखती थी। उसकी अचानक हुई मौत ने परिवार, मित्रों और जानने वालों को स्तब्ध कर दिया है। उज्जैन में ही जिया का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार की फॉरेंसिक रिपोर्ट व मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है

Leave a Comment