उज्जैन: वार्ड-4 की कॉलोनी में जलभराव से हाहाकार, रहवासियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के वार्ड क्रमांक 4 स्थित अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी के पीछे हाउसिंग बोर्ड की एससी/एसटी कॉलोनी के रहवासी इन दिनों बेहद परेशान हैं। यहां हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि जरा सी बारिश होते ही लोगों के घरों में पानी भर जाता है। इससे न केवल उनका रोजमर्रा का जीवन प्रभावित होता है, बल्कि घरों में रखे सामान तक खराब हो जाते हैं। रहवासियों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय भाजपा पार्षद बबीता घनश्याम गोड़ से लेकर नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों तक से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।
रहवासियों ने बताया कि जब भी वे शिकायत लेकर नगर निगम जाते हैं, तो अधिकारी उन्हें हाउसिंग बोर्ड के पास भेज देते हैं। वहीं, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मामले को नगर निगम का बताकर टाल देते हैं। ऐसे में जनता के सामने केवल शिकायतों का गोल-गोल चक्कर रह जाता है। पार्षद से भी कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय निवासी प्रेम राजपूत ने बताया कि यह कॉलोनी पूरी तरह वैध है, यहां के मकानों के नक्शे, नामांतरण और एनओसी तक विधिवत स्वीकृत हैं। रहवासी वर्षों से प्रॉपर्टी टैक्स भी नियमित रूप से जमा करते आ रहे हैं। बावजूद इसके अब तक इस कॉलोनी में न तो नाली बनाई गई है और न ही नगर निगम की कचरा गाड़ी आती है। स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि बारिश का पानी यहां की गलियों से होकर सीधे घरों में घुस जाता है। यही नहीं, रहवासियों का यह भी आरोप है कि नगर निगम ने जानबूझकर अन्य कॉलोनियों का वर्षा जल इस कॉलोनी की ओर मोड़ दिया है, जिससे पानी भराव की समस्या और भी गंभीर हो गई है।
अब लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूर होकर पार्षद के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे और चक्का जाम करेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने चुनाव में पार्षद को वोट देकर जिताया था, लेकिन जीतने के बाद से ही उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।