महाकाल की शरण में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भक्ति में लीन दिखे; दो घंटे के जाप के बाद मौर्य ने मांगी देश और समाज की खुशहाली की प्रार्थना

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मंगलवार तड़के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दिव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर इस पावन बेला में उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और नंदी हॉल में बैठकर दो घंटे तक अखंड जाप में लीन रहे।

भगवान शिव के इस अलौकिक दरबार में मौर्य तड़के चार बजे पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती के दिव्य दर्शन किए। गर्भगृह में गूंजते वेद मंत्रों और महाकाल की आराधना के बीच जब भगवान का श्रृंगार हुआ, तब पूरा माहौल शिवमय हो गया।

भस्म आरती के बाद डिप्टी सीएम मौर्य ने अपने परिवार संग मंदिर की देहरी पर खड़े होकर महाकाल को नमन किया। इस दौरान महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। मौर्य ने भगवान महाकाल के चरणों में शीश नवाते हुए कहा, “महाकाल के आंगन में आकर भस्म आरती का दिव्य अनुभव प्राप्त हुआ, यह मेरा सौभाग्य है। महाकाल की कृपा से देश और समाज की उन्नति के लिए प्रार्थना करता हूं। बाबा बार-बार अपने धाम बुलाएं और हम सभी पर कृपा बनाए रखें।”

इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने ‘जय महाकाल’ के उद्घोष के साथ पूरे वातावरण को शिवमय कर दिया। महाकाल मंदिर में दर्शन के पश्चात मौर्य ने अन्य मंदिरों में भी पूजन-अर्चन किया और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Comment