- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में बिजली विभाग का हंगामा! अधीक्षण यंत्री के साथ मारपीट के विरोध में MPSEB कर्मचारियों का टॉवर चौक पर जोरदार प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी-बोले जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल (MPSEB) के कर्मचारियों ने सोमवार को टॉवर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रविवार रात चिमनगंज मंडी गेट चौराहे पर अधीक्षण यंत्री (एसई) डी.वी. सिंह चौहान और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद की जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जब पुलिस चेकिंग के दौरान अधीक्षण यंत्री डी.वी. सिंह चौहान को रोका गया। चौहान का आरोप है कि वे तराना से ड्यूटी पूरी कर उज्जैन लौट रहे थे, तभी पुलिस ने चेकिंग के बहाने रोककर अभद्रता की और उनके साथ मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें करीब छह घंटे थाने में बैठाए रखा और बाद में एफआईआर दर्ज कर दी।
वहीं, पुलिस की ओर से अलग पक्ष सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान अधीक्षण यंत्री ने जवान हरिचरण तंवर से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की, जिससे टीआई की वर्दी भी फट गई। जवान हरिचरण की शिकायत पर एसई चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
इसी के विरोध में सोमवार सुबह से ही एमपीईबी के कर्मचारी एकजुट होकर टॉवर चौक पर इकट्ठा हुए और नारेबाजी की। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी से लौट रहे अधिकारी के साथ मारपीट करना और उन्हें थाने में बैठाए रखना अत्यंत अमानवीय है।
मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष सी.के. वैष्णव ने बताया कि यह मामला केवल एक अधिकारी का नहीं बल्कि पूरे विभाग की गरिमा का है। उन्होंने कहा,
“हम मांग करते हैं कि अधीक्षण यंत्री पर दर्ज एफआईआर तुरंत निरस्त की जाए और जिन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो हम आंदोलन करेंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।”
इस प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए टॉवर चौक क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित रहा। कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे।