विक्रमोत्सव 2025: उज्जैन में होगा भव्य अंताक्षरी मुकाबला, अन्नू कपूर करेंगे होस्ट; 11-12 मार्च को होंगे ऑडिशन, 13 मार्च को होगी ग्रैंड फिनाले अंताक्षरी प्रतियोगिता

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के विक्रमोत्सव में इस बार पारंपरिक खेलों की महक भी घुलेगी। जी हाँ, 13 मार्च को घंटाघर चौराहा (टॉवर चौक) पर विशेष अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। बात दें, कार्यक्रम को देश के जाने-माने अभिनेता और एंकर अन्नू कपूर होस्ट करेंगे। शनिवार को महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी और प्रख्यात फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “अंताक्षरी केवल एक खेल नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा की जीवंत धरोहर है। यह गीतों, श्लोकों और कविताओं के माध्यम से हमारी संस्कृति को संजोने और आगे बढ़ाने का एक माध्यम है। प्राचीन काल में इसे संस्कृत श्लोकों के रूप में खेला जाता था, और यह परंपरा आज भी उतनी ही रोचक और मनोरंजक बनी हुई है।”

खास बात यह है कि इस बार इस विशेष अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभागी सिर्फ फिल्मी गानों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि संस्कृत श्लोक और कविताओं का भी समावेश होगा। यानी कि अब आप फिल्मी गाने ही नहीं, बल्कि संस्कृत के श्लोक और कविता पाठ व अन्य भाषाओं के गाने भी सुना सकेंगे।

बता दें, इस अंताक्षरी प्रतियोगिता के लिए 11 और 12 फरवरी को शहर में लगभग 800 लोगों का ऑडिशन आयोजित किया जाएगा। जो प्रतिभागी चयनित होंगे, वे अंतिम राउंड में पहुंचकर 24 सदस्यों की 6 टीमों में बंट जाएंगे। फाइनल राउंड 13 मार्च को होगा, जिसमें हर प्रतिभागी को 100-100 अंक प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

अन्नू कपूर ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक विशेष वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। प्रतिभागी दो दिनों में अलग-अलग स्लॉट के अनुसार अपने ऑडिशन का समय चुन सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क होगी। 11 और 12 मार्च को आयोजित होने वाले ऑडिशन में 60 से 70 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जो लोग अंतिम राउंड तक पहुंचेंगे, उनमें से 24 प्रतिभागियों की 6 टीमें बनाकर 13 मार्च को फाइनल राउंड का आयोजन किया जाएगा। फाइनल राउंड में पहले गानों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, इसके बाद फुटेज दिखाई जाएगी जिसमें बर्जर राउंड शामिल होगा।

Leave a Comment