उज्जैन की आस्था को कौन कर रहा है अपवित्र? गेबी हनुमान मंदिर के बाहर मिली हड्डियाँ, पुजारी बोले- मंदिर परिसर और गली में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के ढाबा रोड स्थित प्रसिद्ध गेबी हनुमान मंदिर के बाहर की गली में हड्डियाँ मिलने की घटना ने श्रद्धालुओं और स्थानीय रहवासियों में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। यह घटना न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। इस संवेदनशील मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से गली में पड़ी हड्डियाँ दिखाई दे रही हैं।

भक्तों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर सिर्फ उज्जैन ही नहीं, पूरे देश में आस्था का केंद्र है। ऐसे पवित्र स्थान के पास इस तरह की अपवित्र वस्तुओं का मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंता का विषय है। लोगों ने इसे धर्म और संस्कृति के विरुद्ध बताते हुए नगर निगम और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

मंदिर के पुजारी गोवर्धन महाराज ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर गली में आए दिन जानवरों की हड्डियाँ फेंकी जाती हैं। कई बार कुत्ते इन्हें उठा कर लाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ऐसा जानबूझकर भी किया जा रहा है—यह शंका भी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमने बार-बार नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी कारण अब मंदिर परिसर और गली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि दोषियों की पहचान हो सके।

स्थानीय रहवासियों का कहना है कि वे रोज सुबह जल्दी दुकानें खोलते हैं और गली का दृश्य अत्यंत गंदा और अपवित्र होता है। सुबह-सुबह मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी इस नज़ारे से विचलित हो जाते हैं। खासकर इस बात को लेकर लोगों में ज्यादा नाराजगी है कि यह स्थान इतना बड़ा धार्मिक स्थल होने के बावजूद यहां साफ-सफाई और सुरक्षा का अभाव है, और प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठा है।

श्रद्धालु और रहवासी अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएँ और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, मंदिर के आसपास नियमित सफाई, निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जा सकें।

Leave a Comment