CM मोहन यादव की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला युवक कौन? उज्जैन में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, फर्जी आईडी और वॉकी-टॉकी के साथ मंच पर पहुंचा युवक; पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में एक सनसनीखेज चूक सामने आई है, जब एक युवक फर्जी आईडी और वॉकी-टॉकी के साथ सीएम के कार्यक्रम में घुस आया। यह घटना शनिवार की है, जब मुख्यमंत्री उज्जैन के महाकाल मंदिर में सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण समारोह में शिरकत कर रहे थे। अचानक एक युवक, जो कोट-पैंट पहने हुए था, पुलिस अधिकारियों के बीच घूमता हुआ देखा गया। युवक के गले में सीएम प्रोटोकॉल का फर्जी आईडी कार्ड और हाथ में वॉकी-टॉकी था।
हालांकि शंका होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताया, लेकिन गहन जांच के बाद मामला संदिग्ध लगा और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के पास से एक फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया, जिस पर ‘मध्यप्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय’ लिखा था। इसके अलावा, वॉकी-टॉकी भी मिला, जिस पर सरकारी स्टिकर लगा हुआ था। युवक का नाम सिद्धार्थ जैन था और वह खुद को प्रोटोकॉल ऑफिसर बता रहा था।
पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें युवक को पुलिस के सामने यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सीएम सुरक्षा अधिकारी है। अब पुलिस यह जांच रही है कि वह युवक आखिर किस मकसद से कार्यक्रम में घुसा था। क्या वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था या यह सिर्फ उसकी मानसिक स्थिति से जुड़ा मामला था?
पुलिस की तफ्तीश अब भी जारी है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक सामान्य युवक को तक मंच तक पहुंचने की अनुमति दे सकती थी।