‘कद नहीं, दिल बड़ा होना चाहिए’ — उज्जैन के रोहित और टीना की लव स्टोरी बनी मिसाल, घर से भागकर की शादी और जीत लिया सबका दिल

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में रहने वाले 35 वर्षीय रोहित नागमोतिया और उनकी पत्नी टीना की प्रेम कहानी हर उस इंसान को प्रेरित करती है जो सच्चे प्यार की ताकत पर विश्वास रखता है। जन्म से दिव्यांग रोहित की हाइट मात्र ढाई फीट है, जबकि टीना पांच फीट लंबी हैं। लेकिन इस कद का फर्क उनके दिलों के बीच दीवार नहीं बन सका। आज दोनों न सिर्फ पति-पत्नी हैं बल्कि एक प्यारी सी बेटी क्रियांशी के माता-पिता भी हैं।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई लव स्टोरी

रोहित और टीना की मुलाकात 2016 से 2018 के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स — फेसबुक और इंस्टाग्राम — पर हुई। दोनों एक ही समाज से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए कई सामाजिक कार्यक्रमों में आमने-सामने मिलने का मौका भी मिला।

धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और फिर 2019 के वैलेंटाइन डे पर रोहित ने हिम्मत जुटाकर टीना को प्रपोज कर दिया। लेकिन उस वक्त टीना ने प्रस्ताव ठुकरा दिया और नाराज़ होकर रोहित को ब्लॉक कर दिया था।

हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हुई। इस बार रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार में बदल गया — और टीना ने रोहित का साथ हमेशा के लिए स्वीकार कर लिया।

 विरोध के बीच घर से भागकर की शादी

जब परिवारों को उनके रिश्ते के बारे में पता चला, तो दोनों तरफ से कड़ा विरोध हुआ। टीना के पिता ने इस रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया, वहीं रोहित के घरवालों ने भी मंजूरी नहीं दी।

इस स्थिति में दोनों ने 4 मई 2023 को घर छोड़ने का फैसला किया। वे आष्टा पहुंचे, जहां रोहित के दोस्तों की मदद से दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। कुछ दिन वहीं रहने के बाद जब वे उज्जैन लौटे, तो परिवारों को पूरी सच्चाई बताई।

आखिरकार परिवारों ने दोनों के प्यार के आगे हार मान ली और 22 जून 2023 को उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर में सामाजिक रीति-रिवाजों से विवाह हुआ। इस शादी में दोनों परिवारों ने भाग लिया और इस जोड़ी को अपना आशीर्वाद दिया।

रोहित जन्म से दिव्यांग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी रोजमर्रा की जिंदगी — नहाने से लेकर कपड़े पहनाने तक — में पत्नी टीना ही उनकी मदद करती हैं।

टीना कहती हैं, “मेरे लिए रोहित सिर्फ पति नहीं, मेरी जिम्मेदारी और मेरी ताकत हैं। एक हाथ में मैं बेटी को उठाती हूं और दूसरे में रोहित का सहारा बनती हूं।”

लोगों की अजीब निगाहें और सोशल मीडिया पर मिलने वाले तानों के बावजूद टीना कभी नहीं झिझकतीं। वह कहती हैं, “लोग जो कहना चाहें कहें, लेकिन हमारे बीच का प्यार सच्चा है और यही हमारी सबसे बड़ी जीत है।”

इंस्टाग्राम पर वायरल जोड़ी — रोहित और टीना

रोहित और टीना सोशल मीडिया पर अब एक पॉपुलर कपल बन चुके हैं। दोनों ‘rohit_teena_nagmotiya’ और ‘teena_rohit_nagmotiya’ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं।

दोनों बॉलीवुड गानों पर रील बनाते हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को प्यार और मुस्कान के साथ लोगों से साझा करते हैं। रोहित के 5000+ और टीना के 6000+ फॉलोअर्स हैं — और उनकी रील्स पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।

रोहित के पिता पुरुषोत्तम नागमोतिया उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर हार-फूल और प्रसाद की दुकान लगाते हैं। मां और भाई भी उसी दुकान में मदद करते हैं। पहले रोहित एक छोटा रेस्टोरेंट चलाते थे, लेकिन कुछ समय पहले उसे बंद करना पड़ा। फिलहाल पूरा परिवार मिलजुलकर गुजर-बसर कर रहा है।

टीना भी उज्जैन की ही रहने वाली हैं। उनके पिता राधेश्याम बैरागी महाकाल मंदिर में कर्मचारी हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। उनकी मां का 2007 में कैंसर से निधन हो गया था।

Leave a Comment