महावीर जयंती : चांदी की वेदीजी में विराजे भगवान महावीर

उज्जैन | महावीर जयंती पर गुरुवार सुबह ८ बजे नमकमंडी-खाराकुआं क्षेत्र से सकल जैन समाज का संयुक्त जुलूस निकला। जुलूस में चांदी की वेदीजी पर भगवान महावीर स्वामी विराजे। जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ जुलूस का स्वागत किया गया। वहीं महिला मंडल मंगल गीत गाते तथा युवा वर्ग भगवान महावीर स्वामी के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। नमकमंडी से सुबह ८ बजे शुरू हुआ जुलूस दोपहर १ बजे पुन: खाराकुआं नमकमंडी क्षेत्र पहुंचा।

पूरे रास्ते में समाज के विभिन्न ग्रुप, राजनैतिक दलों, सामाजिक संस्थानों ने जुलूस का स्वागत कर भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर एक-दूसरे को बधाइयां दीं। जुलूस में शामिल दिगंबर पाठशाला के बैंड में बालक-बालिकाएं साफे बांधे आकर्षक धुन बजा रहे थे। वहीं सन्मति बालिका मंडल ने भी साफे बांध रखे थे।

Leave a Comment