वाहन की टक्कर से बिखरा नानाखेड़ा स्थित गेल चौराहा

उज्जैन | सिंहस्थ के समय नानाखेड़ा चौराहे को लाल पत्थरों से सजाया-संवारा गया था तथा चारों तरफ लाल पत्थर की गिलसियां और सुंदर कलाकृतियां लगाई गई थीं। आज सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर चौराहे की सुंदरता चकनाचूर कर दी।
नानाखेड़ा गेल चौराहे पर इंदौर रोड़ की तरफ जाने वाले मार्ग पर डिवाईडर और इसमें किये गये वृक्षा रोपण के आसपास लाल पत्थर की बिलसियां और आकर्षक डिजाईनें बनाई गई थीं जिन्हें आज सुबह अज्ञात वाहन ट्रक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। इस दुर्घटना के बाद चौराहे पर टूटे पत्थर बिखरे पड़े हैं वहीं मवेशी डिवाईडर के भीतर घुसकर लगे पौधों को चट कर रहे हैं।

लाल पत्थरों का निर्माण बेहद कच्चा
सिंहस्थ में बड़ी मात्रा में धौलपुरी लाल पत्थर से चौराहों और प्रमुख मार्गेां पर डिवाईडर बनाकर सजाने संवारने का काम किया गया था। लगभग हर चौराहे पर दुर्घटना के बाद यह कच्चे लाल पत्थर बिखरकर सड़क पर आ गये हैं। नानाखेड़ा चौराहे पर सुबह हुई दुर्घटना से पहले हरिफाटक पुल तिराहा, कोठी रोड़, कोयला फाटक चौराहा आदि पर भी वाहन इन लाल पत्थरों के निर्माण को तोड़ चुके हैं।

Leave a Comment