श्राद्ध पक्ष प्रारंभ : गयाकोठा सिद्धवट व रामघाट पर भीड़

उज्जैन। आज से श्राद्धपक्ष की शुरुआत भद्रपद के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से पूर्वाभाद्रपद नक्ष में हुई। इस दौरान पंचक का नक्षत्र होने से श्राद्ध का पांच गुना शुभ फल मिलने की मान्यता है।
इस बार 15 दिन का श्राद्धपक्ष रहेगा लेकिन 16 वें दिन भी श्राद्ध होगा। आज से श्राद्ध पक्ष प्रारंभ होने के साथ ही पितृरों का श्राद्ध व अन्य कर्म के लिये सैकड़ों की संख्या में लोग खाकचौक मार्ग स्थित गयाकोठा तीर्थ व सिद्धवट सहित रामघाट भी पहुंचे। पं. लोटावाला ने बताया कि आज दिवंगत परिजनों को श्राद्ध में शामिल करने का कर्म हो रहा है।

आज के दिन पित्रों के प्रति किया गया कर्म शुभ फल देने और बीमारियों से मुक्ति दिलाने वाला है। पितरों के निमित्त तर्पण, पिंडदान करने से श्राद्ध करने वाले को पांच गुना पुण्य फल की प्राप्ति होगी।

Leave a Comment