अंधेरे में भविष्य:माधव कॉलेज में 3 घंटे की परीक्षा के बीच डेढ़ घंटे बिजली गुल

माधव कॉलेज में सोमवार सुबह तीन घंटे की परीक्षा में डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही। विद्यार्थियों को अंधेरे में ही कॉपियों पर प्रश्न पत्र के जवाब लिखने पर मजबूर होना पड़ा। छात्र नेता यश जैन ने बताया सुबह 7 से 10 बजे के बीच एमकॉम और एमए सेकंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा थी, जिसमें डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही।

शिक्षकों को भी मोबाइल टॉर्च चालू करके काम करना पड़ा। इधर प्रभारी प्राचार्य डॉ. जेएल बरमैया ने बताया तत्काल शिकायत की गई थी। कॉलेज में एक जनरेटर है। उसे चालू किया गया लेकिन वह कुछ देर में बंद हो गया।

Leave a Comment