- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
अखंड भारत संकल्प दिवस:बाल हनुमान मंदिर पर हुई विहिप और बजरंदल की बैठक, 14 को निकलेगी मशाल रैली
विहिप बजरंगदल की प्रखंड बैठक चंबल तट स्थित बाल हनुमान मंदिर पर हुई। विहिप के विभाग धर्मप्रसार प्रमुख जगदीश धाकड़, जिला मंत्री जितेंद्र पांचल ने कार्यकर्ताओं को आगामी अखंड भारत संकल्प दिवस पर निकलने वाली मशाल यात्रा में अनुशासन, सुरक्षा के बिंदुओं पर प्रमुखता से मार्गदर्शन दिया।
मशाल यात्रा अपने पारंपरिक मार्ग से 14 अगस्त शाम 6 बजे रेलवे कॉलोनी स्थित शिव हनुमान मंदिर पर धर्मसभा के बाद शुरू होगी। जो दीनदयाल चौक, स्टेशन चौराहा, एमजी रोड, जन्मेजय मार्ग, पुरानी नगर पालिका मार्ग से चंबल मार्ग होकर अंबे माता मंदिर किल्कीपुरा पर पहुंचेगी।
यहां से फिर से यात्रा चंबल मार्ग होकर थाना चौराहा, गुर्जर मोहल्ला, रामसहाय मार्ग, बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, कन्याशाला मार्ग, स्टेशन चौराहे पर यात्रा का समापन होगा। मशाल यात्रा के लिए कार्यक्रम संयोजक योगेश जायसवाल को बनाया गया है। संचालन विहिप प्रखंड मंत्री मनीष व्यास ने किया।
इस मौके पर जिला सहसंयोजक महेश आंजना, जिला सहसंयोजक विशालसिंह, जिला सहमंत्री रामगोपाल परमार, जिला प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, देवेंद्र सेन, अजय जाट, दिनेश पटेल, निर्भर गुर्जर, दीपक चौधरी, कृपालसिंह, संदीप कछावा, हेमू चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे।