- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
अस्पताल की लापरवाही से गंवाना पड़ी जान:पाटीदार अस्पताल में आग से झुलसी महिला की इंदौर में इलाज के दौरान मौत
उज्जैन के पाटीदार अस्पताल में आग से झुलसी महिला की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के बेटे ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करने की मांग की है। उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में स्थित पाटीदार हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर पर कोविड सेंटर आइसोलेशन वार्ड में दो दिन पहले भीषण आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। कई मरीज अंदर ही फंसे रह गए थे जिन्हें बमुश्किल दमकल कर्मियों व रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला था।
अस्पताल में कुल 80 मरीज भर्ती थे जिन्हें अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया था। आग कोविड सेंटर में लगने से अस्पताल में भर्ती 4 कोविड मरीज झुलस गए थे जिनमे से दो मरीज को आग से ज्यादा झुलस जाने के कारण इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को सावित्री देवी श्रीवास्तव की इंदौर में मौत हो गई। मौत के बाद सावित्री देवी का इंदौर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बेटे संजय श्रीवास्तव ने अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।
इंदौर के अरविंदो अस्पताल में कोरोना और जल जाने के कारण जिंदगी से जंग लड़ रही सावित्री देवी ने अपनी आखरी सांस ली। सावित्री देवी के बेटे संजय ने आरोप लगाया है कि जब आग लगी तब में वहीं था। आग लगते ही अस्पताल के सभी कर्मचारी भागने लगे। मैंने अपनी मां को देखा तो वो जल रही थी जिसके बाद मैं उनका पलंग खींच कर बाहर ले आया। नीचे की और उतारने के लिए कुछ अन्य लोग मदद करने आ गए थे।अस्पताल प्रबंधन ने मेरी मां की ह्त्या की है। कल ही मैंने कलेक्टर उज्जैन को लिखित में आवेदन दिया है कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
सावित्री देवी की मौत के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सावित्री देवी की मौत की खबर लगी है। हमने पांच सदस्यों की कमेटी बनाई थी, जिसकी रिपोर्ट जल्द आएगी। जैसे भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उज्जैन कलेक्टर ने घटना वाले दिन सभी हेल्थ वर्कर की प्रशंसा की थी की जिन्होंने बहुत जल्द 80 मरीजों को जलते हुए अस्पताल से बहार निकालकर अन्य अस्पतालों में पंहुचा दिया था। अस्पताल की मैनेजर आफशा मेनन ने कहा हमारे स्टाफ ने जान की परवाह किए बगैर सभी मरीजों को निकाला है जो आरोप लगे है वो गलत है।