- अक्षय तृतीया पर उज्जैन में गूंजे परशुराम जयकारे, निकलीं भव्य शोभायात्राएं; श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
- उज्जैन की नई सड़क पर रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिलने से सनसनी, शराब की बोतल और लाइटर बरामद; पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
- योग गुरु रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर में की विशेष पूजा, भस्म आरती में हुए शामिल; दो घंटे तक ध्यान, जप और आराधना में लीन रहे!
- तेजस्वी कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मेला, 65 स्कूलों की 56 टीमों ने दिखाया स्टार्टअप विजन; 65 स्कूलों के छात्रों को मिली ₹57.58 लाख सीड मनी
- सुबह 4 बजे स्वस्तिवाचन और घंटे की ध्वनि के साथ खुले पट, अक्षय तृतीया पर शिवभक्तों को मिले बाबा महाकाल के साकार रूप में दुर्लभ दर्शन!
आरटीओ की कार्रवाई:महिदपुर में 40 बसों की चैकिंग की, दो बसें ओवरलोड मिली

सीधी में यात्री बस दुर्घटना के बाद परिवहन अमला अलर्ट हो गया है। इसी कड़ी में विभाग की टीम ने गुरुवार को महिदपुर में यात्री बसों की चैकिंग की। आरटीओ संतोष मालवीय व सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी गोखले ने टीम के साथ दिनभर में 40 बसों की चैकिंग की। इनमें से दो बसों में निर्धारित से अधिक यात्री बैठे मिले। पांच बस चालकों के पास प्रदूषण का प्रमाण पत्र नहीं था।
इसके अलावा 12 बसों में अन्य तरह की अनियमितताएं भी थी। टीम ने एक बस को जब्त भी किया। इन सभी से 44 हजार का जुर्माना वसूला और 20 हजार रुपए टैक्स भी जमा करवाया। एक दिन पहले आरटीओ मालवीय ने इंदौर रोड बायपास पर महामृत्युंज द्वार के समीप 45 बसों की जांच कर 40 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला था। आरटीओ मालवीय ने बताया कि इस तरह की चैकिंग आगे भी जारी रहेगी। नियमों की अनदेखी करने वाले कार्रवाई के दायरे में आएंगे।