- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में बाबा की भक्ति में लीन दिखे
- नई परेशानी:महापौर का आश्वासन- जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं, किसी का नुकसान नहीं होगा
- गुरुवार भस्म आरती दर्शन:सूखे मेवों, भांग के साथ आभूषण और मस्तक पर चंद्र अर्पित कर श्रृंगार
- टिकट मिलने के बाद कैलाश विजवर्गीय महाकाल की शरण में:विजयवर्गीय ने कहा कि 100 नेता मैदान में उतर कर 230 को जिताने का काम करेंगे
- बुधवार भस्म आरती दर्शन:मस्तक पर मोर पंख, चंद्र और आभूषण अर्पित कर गणेश स्वरूप में श्रृंगार
उज्जैन के निर्मल स्कूल ने इसरो को किया सलाम:प्रिंसिपल डॉ.द्विवेदी ने छात्रों को आदित्य एल-1 की खासियत बताई

उज्जैन के निर्मल इंटरनेशनल स्कूल ने इसरो टीम को सलामी देते हुए पंक्तिबद्ध अक्षरश किया।
2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 53 रोकेट द्वारा आदित्य एल-1 सफलता पूर्वक लांच किया गया। यह सूर्य द्वारा विभिन्न किरणों के प्रभाव और उष्ण तापीय तरंगों का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय अंतरिक्ष मिशन है। यह लाग्रांज बिंदु एल1 पर स्थापित होने वाला पहला भारतीय मिशन है। आयोजन में चेयरमैन वीरसिंह राणा, प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र कुमार द्विवेदी आदि की मौजूद रहे।
स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर आरके द्विवेदी ने बच्चों को आदित्य एल- 1 के बारे में बताया और छात्रों को विज्ञान से जुड़े हुए महत्वपूर्ण वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि जीवन के आन्तरिक और बाह्य पक्ष दोनों को एक नई दिशा प्रदान करती है, जिसमें बच्चे गतिविधियों के माध्यम से अपने देश, और विश्व को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग प्रदान कर सकें तथा बच्चों को भविष्य में इसरो के इस मिशन में जुड़ने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर डायरेक्टर जेपी पवनसिंह तंवर, बंटीसिंह राणा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को सफल बनाया।