- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
उज्जैन में बजरंगियों की दबंगई: होटल में फिल्मी गानों पर गरबा रोका, कहा- फूहड़ गानों पर आराधना बर्दाश्त नहीं
सार
Ujjain: नवरात्रि की शुरुआत के पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी थानों पर ज्ञापन देकर पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है। उनका कहना है कि गरबा आयोजकों को अनुमति देने के पहले यह समझाइश दें कि गरबा पंडालों में सिर्फ सनातनियों को प्रवेश मिले।
विस्तार
उज्जैन में माता की आराधना के पर्व नवरात्रि की शुरुआत के पहले ही बजरंग दल ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में पुलिस प्रशासन से ये मांग की गई है कि फूहड़ गानों पर माता की आराधना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आधार कार्ड देखकर पंडालों में लोगों को एंट्री दी जाए। बजरंग दल का ये मानना है कि कुछ गरबा पंडालों में इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर दल के कार्यकर्ता ऐसे गरबा पंडालों पर पहुंचे और उन्होंने गरबा रुकवाकर विरोध जताया।
सॉलिटेयर होटल में रुकवाया गरबे का आयोजन
उज्जैन के चिंतामण मार्ग स्थित सॉलिटेयर होटल में गरबे के दौरान बुधवार रात बजरंग दल के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे। जहां उन्होंने यह कहते हुए गरबे का आयोजन रुकवा दिया कि फिल्मी गाने नहीं बजाए जाएंगे। इसके साथ ही फूहड़ता के गानों पर माता की आराधना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि आयोजकों ने उनकी समझाइश मान ली, इसके बाद गरबा फिर से शुरू हुआ।
फूहड़ गानों पर गरबे का वीडियो हुआ था वायरल दरअसल, शहर के चिंतामन रोड स्थित सॉलिटेयर होटल में ‘डांडिया वाइब्स’ के नाम से तीन दिन के लिए गरबे का आयोजन हो रहा है। जिसका आयोजन मुहूर्त इवेंट की ओर से कराया जा रहा है। बताया जाता है की एक दिन पहले इसी गरबे का एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद ही बजरंग दल ने यहां अचानक पहुंचने का प्लान बनाया और यहां पहुंचकर नाराजगी जताई।
वीडियो मे बॉलीवुड के गानों पर थिरकते दिखे थे लोग
गरबे का मंगलवार रात का वीडियो सामने आया था। जिसमें कुछ लोग अश्लील गानों पर थिरकते दिखे। इसी बात से बजरंग दल में नाराजगी थी। उन्होंने आयोजकों को चेतावनी दी कि हम माता की आराधना के नाम पर फूहड़ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ता अंकित चौबे ने बताया कि माता की आराधना के नाम पर फूहड़ गानों पर गरबा सहन नहीं किया जाएगा।