उज्जैन:7 जुलाई से खुलेंगे जिले के सभी धर्मस्थल

उज्जैन। जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आज सर्किट हाऊस पर आयोजित की गई। बेठक में निर्णय लिया गया कि उज्जैन जिले के सभी धर्मस्थल मंगलवार 7 जुलाई से खुल जायेंगे।

धर्मस्थलों के खुलने का समय प्रात: 5.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक का रहेगा। बैठक में जिले की सभी चाय, पोहा, कचोरी आदि की दुकानें एवं रेस्टोरेंट सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम आयुक्त श्री सोनू गेहलोत, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ श्री एस एस रावत, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री शिवा कोटवानी मौजूद थे।

बैठक में शहर की सब्जी मंडियां शुरू करने, लोकल परिवहन के लिये मैजिक प्रारम्भ करने पर चर्चा की गई। मैजिक की सुविधा आरटीओ द्वारा विभिन्न क्षमताओं के लिये पास की गई सीट 6+1 सवारियां ले जाने की अनुमति के साथ मंगलवार 7 जुलाई से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment