- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
- सोमवती अमावस्या 2024: सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति का दिन
- भस्म आरती के साथ हुआ भगवान का भव्य श्रृंगार! मस्तक पर भांग, चन्दन, ड्राईफ्रूट, त्रिपुण्ड और फूल अर्पित राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल ....
- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
गर्भगृह में प्रवेश के लिए अब 6 काउंटर:गर्भगृह में जल, फूल अर्पण के लिए महाकाल लोक नंदी द्वार पर भी बनाए दो काउंटर
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में जल, फूल अर्पण करने के लिए महाकाल लोक नंदी द्वार पर भी दो काउंटर शुरू किए हैं। अब 1500 रुपए की टिकट से गर्भगृह में प्रवेश के लिए कुल 6 काउंटर हो गए हैं। महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया महाकाल लोक नंदी द्वार पर दो और बड़ा गणेश मंदिर के पास प्रोटोकॉल कार्यालय पर चार काउंटर बनाए हैं। जहां से श्रद्धालु 1500 रुपए की टिकट लेकर गर्भगृह से दर्शन लाभ ले सकेंगे। पूर्व में प्रोटोकॉल कार्यालय पर ही एक ही काउंटर होने से श्रद्धालुओं को टिकट बनवाने के लिए परेशान होना पड़ता था।
गर्भगृह में दो फूल, बेलपत्र व छोटे पात्र से चढ़ा सकेंगे जल
महाकालेश्वर के गर्भगृह में केवल एक दो फूल, बेलपत्र व छोटे पात्र से जल अर्पण किया जा सकेगा। मंदिर में पूजन-अर्चन, अभिषेक के लिए पर्याप्त सुविधाजनक स्थान बने हैं, जहां रुद्राभिषेक, अन्य पूजन आदि किया जा सकेगा।
वेब कैमरे से खीचेंगे हर श्रद्धालु के फोटो, दो बार होगी जांच
गर्भगृह में प्रवेश के लिए बनाए सभी 6 काउंटर पर वेब कैमरे से श्रद्धालुओं के फोटो खींचने के बाद ही टिकट जारी किए जाएंगे। सहायक प्रशासक आरके ितवारी ने बताया श्रद्धालुओं के टिकट की दो बार चांदी द्वार के पास व प्रवेश से पहले जांच की जाएगी।
टिकट में टाइम स्लॉट भी रहेगा
गर्भगृह में प्रवेश के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट तय किए जाएंगे। मंदिर प्रशासक सोनी के अनुसार ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ के लिए यह व्यवस्था बनाई जाएगी।
इसके अंतर्गत कतार में लगने वाले हर श्रद्धालु को एक निर्धारित समय अलॉट कर दिया जाएगा।
धूप से बचाव के रहेंगे इंतजाम
बड़ा गणेश के पास बनाए चार काउंटर पर कतार में लगे श्रद्धालुओं को धूप से परेशान होना पड़ता है। उनकी सुविधा के लिए अस्थाई रूप से टेंट और टीनशेड लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है।
आम श्रद्धालु गर्भगृह से दूर
1500 रुपए की टिकट से गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था पर मंदिर प्रशासन ज्यादा जोर दे रहा है लेकिन आम श्रद्धालु अब भी गर्भगृह से दूर हैं। उन्हें बाहर से ही दर्शन लाभ लेने पड़ रहे हैं। पूर्व में गर्भगृह मंगलवार से शुक्रवार तक सभी श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता था।
अभिषेक के लिए अलग व्यवस्था
गर्भगृह में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को प्रवेश देने के लिए मंदिर समिति ने गर्भगृह में अभिषेक पर पाबंदी लगाई है। ऐसे में श्रद्धालुओं को अभिषेक के लिए खुद ही अलग व्यवस्था करना होगी। पूर्व में गर्भगृह में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु अपने साथ अभिषेक सामग्री ले जा सकते थे।