- भस्म आरती: बाबा महाकाल ने देवी स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, चारों ओर जय श्री महाकाल की गूंज हुई गुंजायमान
- उज्जैन में स्थित हरसिद्धि माता मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक, नवरात्री के पहले दिन माता हरसिद्धि के दर्शन करने पहुंचे
- भस्म आरती: नवरात्र का पहला दिन आज, देवी के स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का श्रृंगार
- उज्जैन : प्रो. अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जारी किए आदेश
- महाकाल मंदिर सहित MP-राजस्थान के रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी: लिखा -जिहादियों की हत्या का बदला लेंगे; उज्जैन एसपी बोले - हम सतर्कता बरत रहे
ढांचा भवन में युवक पर तलवार से हमला
गुरुवार को दो स्थानों पर वर्चस्व कायम रखने की बात को लेकर तलवारबाजी एवं चाकूबाजी हुई जिससे दो युवक घायल हो गए। एक मामले में चिमनगंज पुलिस ने पांच वहीं दूसरे मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवशक्ति नगर निवासी जीतू बुंदेला एवं ढांचा भवन निवासी रौनक गुर्जर के बीच काफी दिनों से वर्चस्व कायम रखने की बात को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों के गुटों के बीच पूर्व में भी संघर्ष हो चुका है। गुरुवार को रौनक गुर्जर पिता मनोहर गुर्जर, रोशन पिता मनोहर गुर्जर, टीनू मंडप निवासी ढांचा भवन एवं जसवंत उर्फ जस्सू निवासी हीरामिल की चाल गुरुवार की दोपहर 12.३० बजे के लगभग जीतू बुंदेला के दोस्त महेश उर्फ भाऊ पिता बाबूलाल शर्मा के घर पर पहुंचे और उस पर तलावार आदि से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आरोपी चाकू, पाइप आदि से लेश थे। हमले में हमेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती किया है। पाइप मारने से उसके पैर फेक्चर हो गया है। चिमनगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा २९४, ३०७, ३२४, ३४ में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि दूसरी घटना ८ दिसंबर की रात 11.४५ बजे नानाखेड़ा स्थित शुभम मांगलिक भवन के पास हुई।
सांदीपनि नगर ढांचा भवन निवासी मयंक पिता ब्रजमोहन शर्मा विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था। इस दौरान जीतू बुंदेला, राजा कटियार, इरफान लाल, अक्षय टंकी, भानू ठाकुर वहां पर पहुंचे और पांचों ने मयंक से जमकर मारपीट की और उसके बाद उसे बंधक बनाकर चौपहिया वाहन में डाल लिया। फिर मोहन नगर में ले जाकर उस पर चाकू से कई वार किए। जिससे मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने देररात २.३० बजे आरोपियों के खिलाफ धारा १४७, १४८, १४९, ३६५ एवं ३०७ में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।