- सीएम शिवराज ने कहा- अदभुत पावन और आध्यात्मिक नगरी है उज्जयिनी, भक्त निवास का भूमिपूजन
- विद्यार्थियों ने मिट्टी के श्री गणेश तैयार कर घर में ही विसर्जन करने का लिया संकल्प
- शनिवार भस्म आरती दर्शन:त्रिपुंड, तिलक के साथ मोगरे के सुगंधित पुष्प अर्पित; भगवान गणेश के स्वरूप में श्रृंगार
- महाकाल मंदिर में फिर आकार लेगा 1000 साल पुराना टेंपल: खुदाई में मिले थे परमारकालीन अवशेष, 37 फीट ऊंचा भव्य मंदिर बनेगा
- उज्जैन कलेक्टर ने जीवनखेड़ी को सिंहस्थ क्षेत्र अधिसूचित किया
दो दिवसीय कार्यशाला में भैरवगढ़ के 35 कलाकारों ने दिखाई कला

उज्जैन | डीपीटीआईटी, ओडीओपी और इंवेस्ट इंडिया की अगुवाई में भैरवगढ़ में चल रही डिजाइन सैनी सेंसेटाइजेशन दोंदरी कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ। कार्यशाला का संचालन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के डिजाइनर विनीता ओसवाल ओडीओपी को-ऑर्डिनेटर, सोनल चौहान अपैरल डिजाइनर, आरती सक्सेना टेक्सटाइल डिजाइनर ने किया।
दो दिवसीय कार्यशाला में भैरवगढ़ के 35 कलाकारों को ग्रुप पर प्रेजेंटेशन के जरिए नए-नए उत्पाद, उत्कृष्ट क्वालिटी में तैयार करना, डिजाइन का क्राफ्ट में रोल, आत्मनिर्भरता डिजाइन में इनोवेशन लाने के विचार साझा किए। इनके माध्यम से जागरूकता लाने की कोशिश की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन शिल्प गुरु रहीम गुट्टी, हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंधक शुक्ला, डीआईसी महाप्रबंधक अतुल वाजपेई, इंवेस्ट इंडिया से सोनल चौधरी और ओडीओपी से नचिकेता ने भागीदारी की। संचालन श्रुति गोखले ने किया। आभार प्रेरणा दाभाड़े ने माना। कार्यक्रम में वैशाली साठे, अंजली भट्ट, अर्चना कुलश्रेष्ठ, मोहम्मद अयूब, हयात गुट्टी सहित कलाकारों ने सहभागिता की।