- उज्जैन में सनसनीखेज वारदात: केंद्रीय विद्यालय के छात्र की झाड़ियों में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी ...
- महाकाल मंदिर में अवैध वसूली पर सख्ती, अब सीधे भक्तों से होगा फीडबैक: प्रशासन ने लागू की "जीरो टालरेंस पॉलिसी", भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं!
- CCTV में कैद हुआ ‘साड़ी वाला चोर’, 'क्राइम पेट्रोल' देखकर बनाया प्लान: साड़ी पहनकर चुराए 70 हजार, पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा!
- महाकाल मंदिर की सुरक्षा पर संकट! वेतन न मिलने से नाराज़ गार्ड्स ने ड्यूटी पर आना छोड़ा, 6 महीने से नहीं हुआ भुगतान!
- भस्म आरती: रजत आभूषण, मुकुट और रुद्राक्ष से सजा बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, दिव्य स्वरूप में हुए दर्शन!
नगर निगम अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही के यह है आलम…

राजीव गांधी उद्यान के उपयंत्री डेहरिया ने कहा- उद्यान खुला है…
दरोगा ने जवाब दिया- बंद कर दिया कब बंद किया समय पता नहीं…
उज्जैन।नगर निगम अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही की स्थिति ऐसी हो चली है कि अफसरों को कार्यक्षेत्र की जानकारी नहीं होती और कर्मचारी अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। ईस्कॉन मंदिर के पीछे स्थित राजीव गांधी उद्यान आम लोगों के लिये खुला है या नहीं, खुला तो कब खुला जब इसकी जानकारी उद्यान के उपयंत्री गायत्री प्रसाद डेहरिया और दरोगा पुरुषोत्तम शर्मा से ली गई तो दोनों ने चौंकाने वाले जवाब दिये जो इस प्रकार हैं-
सीधी बात
क्या राजीव गांधी उद्यान आम लोगों के लिये खुल चुका है?
उपयंत्री- जी हां, सुबह 6 बजे से रात तक उद्यान खुल रहा है।
अभी भी खुला है क्या..?
उपयंत्री-जी हां उद्यान खुला है।
अभी तो गेट पर ताले लगे हैं…
उपयंत्री-ठहरो दरोगा को लाइन पर लेता हूं
(लाईन पर दरोगा से पूछे गए सवाल….)
दरोगाजी, क्या उद्यान खुला है..?
दरोगा-नहीं अभी बंद है, सुबह 6 से 10 बजे तक खुलता है।
(उपयंत्री ने दरोगा से पूछा: आज कितनी बजे खोला और कब बंद किया)
दरोगा- समय पर खोला था, लेकिन बंद करने का सही समय नहीं पता।
तय समय से पहले 9 बजे हम मौके पर थे, गेट पर ताले लगे थे
दरोगा-अभी आम लोगों के लिये उद्यान नहीं खुला है। सफाई चल रही है।
उद्यान में कोई सफाई करते नहीं मिला न ही चौकीदार था
उपयंत्री- आप क्या पूछना चाहते हैं, हमारी समझ में नहीं आ रहा।
हमारा प्रश्न तो ठीक है पहले आप दोनों अफसर कंफर्म करो कि उद्यान खुला है कि नहीं
उपयंत्री- अभी एक गेट खुला है, सफाई चल रही है और मैं दिखवाता हूं।
जब आपको ही नहीं पता उद्यान खुला कि नहीं, दरोगा भी झूठ बोल रहे हैं
उपयंत्री- अभी तो अटल अनुभूति उद्यान भी बंद है, सफाई चल रही है। आपकी जो समझ में आये करो।
जब उद्यान की जिम्मेदारी संभालने वाले उपयंत्री, दरोगा को ही उद्यान की वर्तमान स्थिति की जानकारी नहीं तो आमजन की स्थिति क्या होगी यह दोनों अफसरों के जवाब से नगर निगम आयुक्त समझ सकते हैं।
हमने तो आदेश दे दिये थे खुला कि नहीं पता नहीं
हमने मीटिंग में उद्यान खोलने के आदेश दे दिये थे। अब तक खुले कि नहीं मुझे पता नहीं। मैं अभी शहर से बाहर हूं। यदि अभी नहीं खुले तो एक दो दिन में खुल जाएंगे।
संजेश गुप्ता, उपायुक्त उद्यान विभाग
ठीक है खुलवा देते हैं
उद्यानों के खुलने या बंद होने की जानकारी नहीं है। आप बताएं लोकेशन क्या है, उद्यान बंद हैं तो खुलवा देते हैं।
क्षितिज सिंघल, आयुक्त नगर निगम