महाकालेश्वर मंदिर डी गेट क्षेत्र में लगे ब्लाक निकाले, भस्मार्ती द्वार के मार्ग पर रेम्प बनाया

वीआईपी, प्रोटोकॉल का प्रवेश शीघ्र शुरू होगा
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर परिसर चौड़ाई व अन्य निर्माण कार्य का काम शुरू हो चुका है जिसके अंतर्गत डी गेट, पुलिस चौकी के आसपास लगे ब्लाक, टीनशेड आदि हटा दिये गये हैं। आगामी दो-तीन दिनों में यहां से आवागमन करने वालों को भस्मार्ती द्वार से प्रवेश दिया जायेगा।मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार डी गेट के पास स्थित चौकी, मंदिर कार्यालय आदि को हटाकर निर्माण कार्य किया जाना है। मंदिर प्रशासन द्वारा कार्य की स्वीकृति के बाद मुख्य प्रवेश द्वार और चौकी के आसपास लगे टीनशेड पूर्व में ही हटा दिये गये थे और अब ब्लाक भी हटा दिये गये हैं। वहीं दूसरी ओर सतीमाता मंदिर के पीछे झिकझेक वाले क्षेत्र में जेसीबी की मदद से खुदाई का काम शुरू हो चुका है।

मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर परिसर की चौड़ाई का काम किया जा रहा है। डी गेट से वर्तमान में वीआईपी, प्रोटोकॉल, मीडिया और 251 रसीद लेने वाले लोगों को प्रवेश दिया जाता है। निर्माण कार्य के मद्देनजर मंदिर प्रशासन द्वारा अब भस्मार्ती प्रवेश द्वार से इन लोगों को इंट्री देने की योजना बनाई है। इसी के चलते यहां रेम्प आदि निर्माण कार्य कराया गया है और आगामी दो-तीन दिनों में मुख्य प्रवेश द्वार को पूरी तरह बंद कर नये गेट से इंट्री शुरू की जायेगी।

Leave a Comment