- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
महाकाल दर्शन के लिए अब भक्तों को नहीं चलना पड़ेगा ज्यादा पैदल
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए अब अधिक पैदल नहीं चलना पड़ेगा। मंदिर समिति द्वारा परिसर स्थित टनल से कार्तिकेय मंडपम को जोड़ते हुए नए मार्ग का निर्माण कराया गया है। इस रास्ते भक्त कम समय में सुविधा से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रशासक के अनुसार दो से तीन दिन में नए मार्ग से प्रवेश की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
श्री महाकाल महालोक का निर्माण होने के बाद देशभर से हजारों भक्त प्रतिदिन भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा प्रवेश व निर्गम के नए मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इसमें भूमिगत सुरंग तथा सरफेस मार्ग शामिल है।
नए मार्गों को कार्तिकेय व गणेश मंडपम से जोड़ा जा रहा है। मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया महाकाल मंदिर में अधिकतम भक्तों की संख्या को देखते हुए अलग-अलग प्लान तैयार किए गए हैं। उसी के अनुसार प्रवेश व निर्गम मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। सामान्य दिनों में भक्तों को महाकाल महालोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर होते हुए टनल के अग्रभाग से परिसर स्थित इस नए द्वार से कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश दिया जाएगा।
यहां से दर्शनार्थी दर्शन करते हुए गणेश मंडपम् में पहुंचेंगे तथा दर्शन के उपरांत नंदी हॉल के रैंप से परिसर में आएंगे। यहां मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद निर्गम द्वार से बाहर निकलेंगे। नया रास्ता टनल को बीच में ब्रेक कर बनाया गया है। इससे भक्तों को अधिक पैदल नहीं चलना पडेगा। इसमें काष्ठ आयरन की रैलिंग, लाइट तथा पंखे लगाए जाएंगे।