- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
महाकाल लोक-2 के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
महाकाल लोक-2 के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक ली
उज्जैन । महाकाल लोक भाग-2 के निर्माण कार्य जून-2023 की समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा स्मार्ट सिटी एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण को दिये गये हैं।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज महाकाल लोक भाग-2 के निर्माण कार्यों में महाराजवाड़ा कॉम्पलेक्स के जीर्णोद्धार, मृदा फेज-2 के तहत छोटा रूद्र सागर का जीर्णोद्धार, रूद्र सागर की ओर से शिखर दर्शन के कार्यों एवं इमरजेंसी इंट्री व एक्जिट के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, एडीएम श्री संतोष टैगोर, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डे सहित स्मार्ट सिटी एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि महाराजवाड़ा कॉम्पलेक्स के जीर्णोद्धार एवं हैरिटेज धर्मशाला के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जून-2023 तक उक्त कार्य को पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित है। महाराजवाड़ा परिसर से थाने एवं पुलिस क्वाटर के शिफ्टिंग के कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।
छोटा रूद्र सागर झील के जीर्णोद्धार व क्लिनिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। छोटा रूद्र सागर के जीर्णोद्धार के कार्य की समय सीमा 20 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। इस क्षेत्र की लैंडस्केपिंग के साथ 8 ध्यान कुटियाओं का निर्माण भी होगा।
कलेक्टर ने ध्यान कुटियाओं का निर्माण बांस से करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने इमरजेंसी एक्जिट एवं इंट्री के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए युटिलिटी को तुरन्त शिफ्ट करने के लिये कहा है। इसी तरह मेघदूत गार्डन पार्किंग का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।