- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में बाबा की भक्ति में लीन दिखे
- नई परेशानी:महापौर का आश्वासन- जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं, किसी का नुकसान नहीं होगा
- गुरुवार भस्म आरती दर्शन:सूखे मेवों, भांग के साथ आभूषण और मस्तक पर चंद्र अर्पित कर श्रृंगार
- टिकट मिलने के बाद कैलाश विजवर्गीय महाकाल की शरण में:विजयवर्गीय ने कहा कि 100 नेता मैदान में उतर कर 230 को जिताने का काम करेंगे
- बुधवार भस्म आरती दर्शन:मस्तक पर मोर पंख, चंद्र और आभूषण अर्पित कर गणेश स्वरूप में श्रृंगार
श्रावण महोत्सव में 30 कलाकार देंगे प्रस्तुति:इस बार शनिवार को होंगे गायन, वादन और नृत्य के कार्यक्रम

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इस बार 18 वें श्रावण महोत्सव का आयोजन 8 जुलाई शनिवार से शुरू होकर 9 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को होगा। इस बार अधिक मास में श्रावण मास के 10 शनिवार को तीन अलग-अलग प्रस्तुति के दौरान 30 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शित करेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया श्रावण महोत्सव में कुल 10 शनिवार को 30 प्रस्तुतियां होगी। श्री महाकाल महालोक के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में रविवार को शिव पर केंद्रित सांस्कृतिक प्रस्तुति होने के कारण श्रावण महोत्सव की प्रस्तुति त्रिवेणी संग्रहालय पर प्रत्येक शनिवार को संध्या के समय नृत्य, गायन, वादन से सजी तीन प्रस्तुतियां होंगी। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी मंच साझा करेंगे।
श्रावण महोत्सव के दौरान 10 प्रस्तुतियां होगी-
8 जुलाई- कुमुद दीवान नई दिल्ली का शास्त्रीय गायन, शुभ महाराज वाराणसी का एकल तबला वादन व उज्जैन की हिना वासेन के कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी।
15 जुलाई- डॉ. मधुमिता भट्टाचार्य वाराणसी का शास्त्रीय गायन, भोपाल के महेश मलिक का वायलिन वादन व सूरत की जिया जरिवाला के भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति होगी।
22 जुलाई- उज्जैन के सुधाकर देवले का शास्त्री गायन, पद्मजा विश्वरूप ग्वालियर का विचित्र वीणा वादन व बैंगलूरू के गुरू राजू द्वारा कुचीपुडी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
29 जुलाई- इन्दौर की शिल्पा मसुरकर का शास्त्रीय गायन, दुर्गा शर्मा बैंगलुरू का वायलिन वादन तथा उज्जैन की खुशबू पांचाल के कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी।
5 अगस्त- पद्श्री विदुषी सुमित्रा गुहा फरीदाबाद का शास्त्रीय गायन, जयपुर के प्रवीण आर्य व सहयोगियों द्वारा पखावज त्रिवेणी की प्रस्तुति के बाद संध्या का समापन उज्जैन की माधुरी कोडापेे के कथक नृत्य से होगा।
12 अगस्त- उज्जैन की आयुर्धा शर्मा के कथक नृत्य, उज्जैन के अतुल शास्त्री का वायलिन वादन व कुलदीप दुबे द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
19 अगस्त- बैंगलुरू की अदिति तिवारी के कथक, धार की श्वेता गुंजन जोशी के शास्त्रीय गायन व कोलकाता की शायोनी चावडा द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी।