- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
साध्वी ऋतंभरा बोलीं, राम मंदिर का श्रेय उन्हें मिलना चाहिए जिन्होंने बेटे और पति को खोया
उज्जैन। चारधाम मंदिर आश्रम में चले रहे विराट संत सम्मेलन के आखिरी दिन साध्वी ऋतंभरा ने श्रीराम मंदिर निर्माण को राष्ट्र गौरव निरुपित करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल मंदिर बनाने की तारीख पूछते थे, अब बन गया तो श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं।
श्रेय तो हमारी उन माता, बहनों और पत्नियों को मिलना चाहिए, जिन्हें अपना पुत्र, भाई व पति को खोया है। साथ ही हमारे संतों को मिलना चाहिए जिन्होंने राममंदिर आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर किए।
दीदी मां ने सभी भक्तों से आह्वान किया कि 22 जनवरी को श्रीराम लला मंदिर में विराजेंगे। इस दिन आप सभी अपने घरों में दीपमालिका प्रज्वलित करें तथा समीप स्थित मंदिरों में उत्सव मनाएं। क्योंकि आप भाग्यशाली हैं। पांच सौ साल बाद यह मौका मिला है।
क्या अन्य धर्म के धर्मस्थलों के बारे में ऐसा कह सकते हैं नेता
श्री राममंदिर न्यास के सदस्य युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी ने कहा कि कुछ नेता मंदिर निर्माण पर कटाक्ष करते हुऐ कहते हैं, अयोध्या में मंदिर की जगह अस्पताल बना देते। क्या ऐसे लोग अन्य धर्म के धर्मस्थलों के संबंध में ऐसा कह सकते हैं, नहीं कह सकते, क्योंकि वे एक पक्ष के वोट पाकर सत्ता में आते थे।
अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा, हमें जातियों में बांटा जा रहा है। मीडिया प्रभारी राजेश करे व पं.रामलखन शर्मा ने बताया कि समापन समारोह की शुरुआत में समिति अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने स्वागत भाषण दिया।