- उज्जैन के इस मंदिर लगता है माता को मदिरा का भोग, महाअष्टमी पर कलेक्टर करते हैं नगर पूजा; ये है मान्यता
- शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नगर पूजा, माता को मदिरा की धार चढ़ा कर किया आरती पूजन
- Ujjain: 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित, विधायक और नगर निगम सभापति ने किया कार्यक्रम स्थलों का अवलोकन
- भस्म आरती: मावा चंद्र आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का देवी स्वरूप में किया गया श्रृंगार!
- 13 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित; कलेक्टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
हप्पू की उलटन-पलटन फेम एक्ट्रेस कामना पाठक पहुंची महाकाल मंदिर, बाबा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
टीवी सीरियल हप्पू की उलटन-पलटन फेम एक्ट्रेस कामना पाठक ने गुरुवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद कामना पाठक ने कोटि तीर्थ पर फोटोशूट भी कराया।
टीवी सीरियल हप्पू की उलटन-पलटन में रज्जो का किरदार निभाने वाली कलाकार कामना पाठक गुरुवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लेकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कोटितीर्थ स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन भी किए।
टीवी कलाकार कामना पाठक ने मीडिया से कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाबा महाकाल का बुलावा आया है। एक्ट्रेस ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन हप्पू की उल्टन पलटन टीवी सीरियल की शुरुआत हुई थी, जिसकी सफलता को चार वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। कामना ने कहा कि यह सीरियल ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और हम आप सभी को गुदगुदाते रहें, बाबा महाकाल से आज मैंने यही कामना की है। महाकाल लोक की तारीफ करते हुए कामना ने कहा कि यह बहुत सुंदर बना है। मंदिर में दर्शन के बाद टीवी कलाकार कामना पाठक ने कोटि तीर्थ पर फोटोशूट भी करवाएं।