- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में बाबा की भक्ति में लीन दिखे
- नई परेशानी:महापौर का आश्वासन- जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं, किसी का नुकसान नहीं होगा
- गुरुवार भस्म आरती दर्शन:सूखे मेवों, भांग के साथ आभूषण और मस्तक पर चंद्र अर्पित कर श्रृंगार
- टिकट मिलने के बाद कैलाश विजवर्गीय महाकाल की शरण में:विजयवर्गीय ने कहा कि 100 नेता मैदान में उतर कर 230 को जिताने का काम करेंगे
- बुधवार भस्म आरती दर्शन:मस्तक पर मोर पंख, चंद्र और आभूषण अर्पित कर गणेश स्वरूप में श्रृंगार
हाईअलर्ट पर उज्जैन: महाकाल मंदिर में कल आएंगे वीआईपी श्रद्धालु, कोई करेगा भस्म आरती तो कोई सपरिवार लेगा आशीष
Posted on by UjjainLive Desk

यदि आप शनिवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि शनिवार सुबह बाबा महाकाल के पट खुलने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसका क्रम देर शाम तक जारी रहेगा। इन वीआईपी के उज्जैन आने के कारण देर शाम से ही उज्जैन हाई अलर्ट पर है। जहां क्षेत्र के होटल रेस्टोरेंट और धर्मशाला की चेकिंग की जा रही है।

थल सेना कमांडर आरपी कलिता और चीफ ऑफ़ डिफेंस इंडिया अनिल चौहान – फोटो : सोशल मीडिया
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार सर्किट हाउस, महाकाल मंदिर और मुख्य चौराहा पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है। बताया जाता है कि श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने के लिए शनिवार सुबह भस्म आरती के दर्शन करने के लिए देश की थल सेना के कमांडर आरपी कलिता और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गर्वनर टी. रविशंकर उज्जैन आ सकते हैं, जो कि आरती के बाद बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार – फोटो : सोशल मीडिया
इनके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास, चीफ ऑफ डिफेंस इंडिया अनिल चौहान, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार परिवार के साथ बाबा महाकाल के पूजन कर दर्शन लाभ लेंगे।