- कार्तिक - अगहन माह की दूसरी सवारी आज, मनमहेश स्वरूप में भगवान महाकाल प्रजा को देंगे दर्शन
- भस्म आरती: चन्दन का सूर्य, आभूषण और त्रिपुण्ड से किया गया बाबा महाकाल का श्रृंगार, चारों ओर गूंज उठा जय श्री महाकाल का जयकारा
- उज्जैन पहुंची फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा, श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए; पहले भी महाकाल मंदिर आ चुकी हैं जया
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
- कंस और दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले एक्टर अर्पित रांका पहुंचे श्री महाकालेश्वर मंदिर, सपत्नीक बच्चों के साथ लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुकेश भदाले गिरफ्तार
गौरतलब है कि 5 जून को पत्रकार कैलाश पिता श्रवण सिसौदिया निवासी प्रकाश नगर पर एक विवाद के बाद विजय भदाले, मुकेश भदाले और कालू भदाले उसके रिश्तेदारों ने घर में घुस कर तलवार, लोहे का सरिया आदि से मारपीट की थी। कैलाश सिसोदिया की रिपोर्ट पर नीलगंगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। विवेचना के दौरान सभी आरोपियानो को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद से ही बदमाश मुकेश भदाले फरार हो गया था।
मुकेश भटाले शहर का नामजद गुण्डा होने व घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा बदमाश मुकेश भदाले की गिरफ्तारी पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित कर आवश्यक निर्देश देकर asp रूपेशकुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में csp रजनीश कश्यप के नेतृत्व में थाना नीलगंगा एवं सायबर सेता टीम को फरार बदमाश मुकेश भदाले की तलाश में लगाया था।