- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
हनुमान जयंती : अंजनी पुत्र हनुमान का किया आकर्षक शृंगार
उज्जैन। शहर में हनुमान जयंती श्रद्धाभक्ति के साथ मनाई जा रही है। सुबह हनुमान मंदिरों पर अंजनी पुत्र हनुमान का चोला चढ़ाकर आकर्षक शृंगार किया गया। आज दिनभर हनुमान मंदिरों में धार्मिक आयोजन होंगे। इसके साथ ही शाम को चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होंगे।
अलखधाम नगर स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का आकर्षक शृंगार किया गया। मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। आज सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, छप्पन भोग, महाआरती, अखंड रामायण, विशाल भंडारा, गायत्री दीप यज्ञ आयोजित होंगे। देवास के भजन गायक ललित कुमार व संस्कृति पगारिया द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय, संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, विधायक डॉ. मोहन यादव, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी सहित गणमान्यजन आज शाम होने वाली महाआरती में शामिल होंगे। व्यवस्थापक मुकेश टटवाल व संयोजक प्रकाश तल्लेरा ने बताया कि मंच पर 15 फीट उपर हनुमानजी के हवा में उड़ते हुए दिखाई देने का दृश्य आकर्षण का केन्द्र होगा।
शास्त्रीनगर मैदान स्थित श्रीराम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर में सुबह से दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ, महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। साथ ही भजन संध्या भी रखी गई है। भजन गायक लक्ष्मण दादवानी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। संयोजक अर्जुनसिंह राठौर के अनुसार आज मंगलवार शाम 5 बजे से सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा। संध्या 7.30 बजे महाआरती होगी तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में हनुमान जी का मनोहारी शृंगार राजस्थानी पोशाक में किया गया है। मंदिर के पुजारी एवं भक्त मंडल के संयोजक पं. जॉनी शांतू गुरु के अनुसार दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव सोमवार सुबह से आरंभ हुआ। सुबह बाबा का शृंगार कर नुक्ती की महाप्रसादी वितरित की गई। साथ ही अखंड रामायण पाठ आरंभ हुआ। आज शाम 6.30 बजे आरती होगी और चल समारोह आरम्भ होगा। चल समारोह में बैंड बाजे, बग्गी, ऊंट, घोड़े, हाथी सहित नयनाभिराम झांकियां शामिल रहेंगी!
हनुमान चालीसा व सुंदरकांड : नानाखेड़ा स्थित धर्म विज्ञान शोध ट्रस्ट द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर ३ बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। १०८ लोग सुंदरकांड एवं १०४ लोग हनुमान चालिसा का पाठ करेंगे। इसके साथ ही भजन एवं भंडारे का आयोजन भी होगा। देर रात तक यहां पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
विशेष श्रृंगार किया
केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल तिराहा पर स्थित श्री खेडापति हनुमान मंदिर में हनुमान जी का चोला चढ़ाकर आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी पं. रामा गुरु ने बताया कि शाम 7 बजे सुंदरकांड शुरू होगा रात्रि 10 बजे महाआरती विधायक डा.मोहन यादव द्वारा की जाएगी इसी प्रकार भैरवगढ़ पुल के पास श्री राम के दास हनुमान मंदिर पर भी हनुमान जयंती श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई जा रही हैं। हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया।
पीपलीनाका रोड स्थित अतिप्राचीन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर 5 दिवसीय श्री हनुमान जयंती महोत्सव की पूर्णाहति मंगलवार को हुई। सुबह प्रात: 9 बजे बाबा की जन्म आरती की गई। पं. चंदन गुरु ने बताया कि बाबा के जन्मोत्सव को लेकर पूरे मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।