- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
अजब-गजब: नानाखेड़ा के स्कूल में चोरी, कीमती सामान छोड़ गए
उज्जैन। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने नानाखेड़ा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के ताले तोड़कर कार्यालय सहित 4 कमरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने स्कूल की विद्युत लाइन के तार, पंखे और मीटर चुराया। सुबह स्कूल के अध्यापक किसी काम से यहां पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी जिसकी सूचना प्रिंसिपल सहित पुलिस को दी गई। नीलगंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
नानाखेड़ा लोहारपट्टी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अनिल पाल और अलका पाटीदार अध्यापक हैं। सुबह दोनों अध्यापक स्कूल से किताबें लेने यहां पहुंचे तो देखा कि एक दरवाजे के ताले टूटे हैं और अंदर कार्यालय व 3 क्लास के ताले भी नदारद हैं। अध्यापकों ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल की प्रधानाध्यापिका कौशल्या पाटीदार को दी। साथ ही डायल 100 पर भी फोन लगाया।
सूचना मिलते ही नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अध्यापक अनिल पाल ने बताया कि 24 मई को मतदान के लिये आया फर्नीचर स्कूल से रवाना करने के बाद यहां ताले लगा दिये गये थे और तभी से किसी भी अध्यापक का स्कूल आना नहीं हुआ। सुबह किताब लेने वह अलका पाटीदार के साथ आये तो ताले टूटे देखे। प्रधानाध्यापिका कौशल्या पाटीदार ने बताया कि चोरों ने कार्यालय सहित 4 कमरों के ताले तोड़े और उनकी विद्युत लाइन उखाड़कर तार चोरी किया इसके साथ करीब 8 छत के पंखे, विद्युत मीटर आदि सामान भी चोरी कर ले गये। चोरों ने कार्यालय व अन्य कमरों में रखी गोदरेज की अलमारी और लॉकर भी तोड़कर खोले। कक्षाओं में टूटा-फूटा सामान, किताबें आदि बिखरे पड़े थे।
पहले भी कार से आये थे चोर
अध्यापकों ने चर्चा में बताया कि कुछ समय पहले भी रात में एक कार में सवार होकर चोर आये थे। उन्होंने स्कूल परिसर में लगे बोरिंग की मोटर चुराई और लेकर जा रहे थे तभी स्कूल से लगे मंदिर के पुजारी ने उन्हें देखकर शोर मचाया तो बदमाश मोटर छोड़कर भाग गये थे। पुजारी सतीश दुबे ने बताया कि सोमवार रात 7.30 बजे उन्होंने मंदिर बंद किया था तब तक स्कूल के सभी ताले लगे थे। उन्हें सुबह चोरी की जानकारी लगी।