अडानी के सोलर पॉवर प्लांट में हुआ 74 विद्यार्थियों का चयन

उज्जैन | देवास रोड स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को कैंपस ड्राइव हुई। कैंपस में अडानी सोलर पॉवर प्लांट (मूंदड़ा, गुजरात) के चार अधिकारियों की टीम ने कॉलेज में विद्यार्थियों का लिखित टेस्ट लेने के बाद साक्षात्कार लिए। कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मोईज कांट्रेक्टर ने बताया कैंपस में उज्जैन सहित प्रदेश के 25 पॉलीटेक्निक कॉलेजों के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से पास हुए 280 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इंटरव्यू के बाद कुल 74 विद्यार्थियों का चयन किया गया। शनिवार को कॉलेज में जेके सीमेंट निंबाड़ा (राजस्थान) के अधिकारियों की टीम कैंपस के लिए आएगी।

Leave a Comment