- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
बस…खरीदी करना थी, इसलिए खरीद लिए, अब चरक अस्पताल के ताले में बंद है साढ़े तीन करोड़ के उपकरण
उज्जैन । चरक अस्पताल के लिए साढ़े तीन करोड़ के उपकरण की खरीदी में गड़बड़ी सामने आई है। सिंहस्थ के मद्देनजर की गई इस खरीदी को लेकर ऑडिट रिपोर्ट में गंभीर सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मातृ स्वास्थ्य विंग, एसएनसीयू, पीआईसीयू एवं पिडियाट्रिक वार्ड के लिए न केवल उपकरण, फर्नीचर सहित अन्य सामग्री की खरीदी नियमों से बाहर जाकर की गई बल्कि बाजार दर से ज्यादा राशि चुकाई गई। आलम यह रहा कि जो एक्जामिनेशन टेबल जनरल श्रेणी में 3082 हजार में ली जा सकती थी, उसे स्पेशल श्रेणी में अनावश्यक रूप से खरीदा गया इसके लिए 13 हजार 538 चुकाना पड़े यानी 10456 रुपए ज्यादा का भुगतान करना पड़ा। इस तरह 79 लाख का अधिक भुगतान किया। स्वीकृति से ज्यादा राशि का भुगतान भी कर दिया। मामला तब सामने आया जब 79 लाख की कार्योत्तर स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग से मांगी गई। विभाग ने जब इस पूरी खरीदी का ऑडिट कराया तो गड़बड़ी पकड़ में आई। अपर संचालक वित्त भोपाल डॉ.राजीव सक्सेना ने सिविल सर्जन डॉ.एमएल मालवीय से जवाब मांगा है, इसमें पूछा है कि यह खरीदी किसकी स्वीकृति से की है। इसकी एनएचएम वित्त जितेंद्र सिंह भी जांच कर रहे हैं। डीएफआईडी मद से 3 करोड़ 54 लाख की राशि मिली थी।