- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
अतिक्रमण हटाने गई टीम को डराने का हुआ प्रयास
उज्जैन। पिछले एक पखवाड़े से चली आ रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम आज फिर नागझिरी लोहारपट्टी पर शुरू हुई। इसके पहले लोहारपट्टी क्षेत्र में बनी झाोपडिय़ों में से एक झोपड़ी में आग लग गई। इधर फायरब्रिगेड आग बुझाने पहुंची तो दूसरी ओर ननि के अतिक्रमण हटाओं मुहिम टीम भी मय पुलिसबल के वहां पहुंच गई और उसने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़कर वहां से आधा दर्जन से अधिक झोपडिय़ों को जमीदोज कर दिया।
सोमवार को सुबह अचानक खबर फैली कि नागझिरी स्थित लोहरापट्टी क्षेत्र में किसी झोपड़ी में आग लग गई है। क्षेत्र में आग लगी झोपड़ी को देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। इधर फायर ब्रिगेड की दमकलें भी आग बुझाने वहां पहुंची। पुलिस ने इस क्षेत्र में बनी झोपडिय़ों को पहले खाली कराया और लोगों को वहां से खदेड़ा। कुछ लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम का विरोध करने के लिए यहां एक खाली पड़ी झोपड़ी में आग लगाई गई थी।
इधर नगर निगम की अतिक्रमण हटाओं मुहिम से जुड़े निगम कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मय दलबल के मौके पर आ डटे। देखते ही देखते फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी, फिर अतिक्रमण हटाओं मुहिम के साथ आई जेसीबी का मुंह खुला और देखते ही देखते सारी झोपडिय़ों को जमीदोज कर दिया गया।
हालांकि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को इन खानाबदोश लोगों की महिला सदस्यों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। टीम के साथ पहुंची महिला पुलिस और अधिकारियों ने इन विरोधियों को खदेड़ा और अतिक्रमण हटा दिया गया।
झोपड़ी में आग लगी या लगाई गई.
अतिक्रमण हटाओं मुहिम सोमवार को यहां सक्रिय होने वाली थी। यह बात लोहारपट्टी के खानाबदोश बाशिंदों को अच्छी तरह मालूम थी, क्योंकि उनको दो दिन पहले ही नोटिस मिल चुके थे। इसके पहले ही अतिक्रमण हटाओ मुहिम को लेकर निगम और अधिकारियों की टीम यहां के लिए मूव करती, खबर आई कि उन्हीं झोपडिय़ों में आग लग गई।
मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि जिस झोपड़ी की बरसाती में आग लगी है वह तो पूरी तरह से खाली है। अधिकारियों ने कहा पहले आग बुझा लो फिर तोड़ दो ये झोपडिय़ां। हुआ भी ऐसा ही। महिलाओं का विरोध धरा का धरा रह गया और नगर निगम की टीम ने अपना काम कर दिखाया।