- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
अज्ञात वाहन में पीछे जा घुसी तेज रफ्तार कार
उज्जैन। बीती रात होटल से भोजन कर अपनी कार में सवार होकर घर लौट रहे चार दोस्तों की कार आगर रोड़ पर आगे जा रहे अज्ञात वाहन में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि चार युवक घायल हैं जिनका उपचार जारी है। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि निखिल पिता अनिल डागर 23 वर्ष अपने छोटे भाई शुभम पिता अनिल डागर व दोस्त पवन सोनी निवासी कमल कालोनी, नवीन पिता सुनील डागर 23 वर्ष के साथ आगर तरफ किसी होटल पर खाना खाने गये थे। देर रात चारों युवक कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 6479 में सवार होकर घर लौट रहे थे
उसी दौरान ढाबला रेहवारी के पूर्व उक्त कार आगे जा रहे अज्ञात वाहन में पीछे से जा टकराई। दुर्घटना के बाद आगे चल रहा वाहन चालक मौके से फरार हो गया जबकि क्षतिग्रस्त कार में बैठे चारों युवक गंभीर घायल हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां निखिल पिता अनिल डागर की मृत्यु हो गई जबकि तीनों घायलों का उपचार जारी है। पिता जेल में पुलिस ने बताया कि निखिल और शुभम के पिता अनिल डागर को पिछले दिनों पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था और उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है।