- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
अब तक साढ़े 5 इंच बारिश, शहर को तेज बारिश का इंतजार
उज्जैन। पिछले दो दिनों से मानसून की दस्तक के साथ कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का क्रम शहर में जारी है। बीती रात से हो रही रिमझिम बारिश का दौर सुबह भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश के बाद बाजार में बरसाती, छतरी और रैनकोट की दुकानें भी लग चुकी हैं। इधर शिप्रा नदी के छोटे पुल से टकराकर बह रहे पानी का स्तर आज सुबह कम हो गया, जबकि गंभीर बांध में पानी की लगातार आवक दर्ज हुई और सुबह तक लेवल 414 एमसीएफटी तक पहुंच गया।
बीती रात से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। लगातार हो रही बारिश के बाद बाजार में बरसाती, छाते और रैनकोट की दुकानें भी खुल गई हैं। लंबे समय से मानसून का इंतजार खत्म होने के बाद व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल है। बाजार में सुबह बारिश के बीच लोग रेनकोट और बरसाती खरीदते नजर आये।
रेनकोट विक्रेता ने बताया कि कम से कम 300 रुपये कीमत के रेनकोट बाजार में उपलब्ध हैं। जिले में हो रही बारिश के बावजूद शिप्रा नदी की रपट के नीचे से पानी बह रहा था जबकि गंभीर बांध में पानी की आवक लगातार जारी रही। कल गंभीर बांध में पानी का लेवल 400 एमसीएफटी था जो सुबह तक बढ़कर 414 एमसीएफटी हो गया। गंभीर डेम प्रभारी ने बताया कि पानी की आवक अब भी जारी है। वैधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी दो दिनों तक इसी प्रकार बारिश का क्रम जारी रहेगा।