- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
अब पोस्ट ऑफिस में शुरू हुई कोर बैंकिंग सुविधा
उज्जैन : डाकघर में कोर बैंकिंग की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा प्रारंभ होते ही फिलहाल शहर में दो जगहों लगी डाक विभाग की एटीएम मशीन से किसी भी बैंक के ग्राहक पैसा निकाल सकेंगे। वहीं, डाकघर के खाताधारक भी अपनी डाक डेबिट कार्ड से किसी भी बैंक की एटीएम से रुपये निकाल रहे हैं। नोटबंदी के समय डाकघरों में हजारों की संख्या में नये खाते खुले। इन खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है कि उनका डेबिट/एटीएम कार्ड अब अन्य बैंकों की एटीएम में भी काम करेगी। इस सेवा के शुरू होने से लोगों को पैसे के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
सभी डाक खाते होंगे ऑनलाइन
अधिकारियों के अनुसार इससे पहले सभी डाकघरों को एक-दूसरे से लिंक किया गया है। साथ में सभी खाते ऑनलाइन किये जा रहे हैं। इसी के साथ खाताधारकों को कोर बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है। इसका फायदा उज्जैन के हजारों खाताधारकों को होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह प्रयोग के तौर पर सुविधा शुरू की गई थी लेकिन १ जनवरी से इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है।
रविवार को एटीएम बंद
भले ही डाक विभाग अपने एटीएम की सुविधाओं के लेकर बड़े-बड़े दावे करे लेकिन हालात खुद डाक विभाग नहीं संभाल पा रहा है। आज रविवार को ही देवासगेट मुख्य डाकघर का एटीएम काउंटर बंद पड़ा था। इस प्रतिनिधि द्वारा पता किये जाने पर ज्ञात हुआ कि यहां लोग इसका उपयोग कम करते हैं, इसलिए अधिकारी ध्यान नहीं देते। इधर डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी की वजह से एटीएम बंद है लेकिन यह पूछे जाने पर कि तकनीकी खराबी आने पर इसकी सूचना एटीएम काउंटर के बाहर क्यों नहीं लगी, ताकि ग्राहक परेशान न हों, तो इस पर किसी का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
उज्जैन में लगी हैं २ एटीएम
फिलहाल डाक विभाग ने प्रयोग के तौर पर उज्जैन संभागीय मुख्यालय में दो एटीएम मशीनें लगाईं हैं, जिनका अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है। हालांकि लोगों को जानकारी न होने से लोग डाक विभाग के एटीएम काउंटर पर ज्यादा नॉक नहीं कर पा रहे हैं। उज्जैन में देवासगेट और छत्रीचौक में डाक विभाग की एटीएम मशीन हैं।